Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Kukur Tihar : इस देश में की जाती है कुत्तों की पूजा! वफादारी का मिलता है इनाम

Kukur Tihar : इस देश में की जाती है कुत्तों की पूजा! वफादारी का मिलता है इनाम

नई दिल्ली : जिस तरह भारत समेत बाकी पूरी दुनिया साल भर दिवाली का इंतज़ार करती है ठीक वैसे ही एक ऐसा देश है जो दिवाली के बाद के दिनों का इंतज़ार करता है. इस दिनों में कुत्तों की ख़ास पूजा की जाती है. जहां इस पर्व में कुत्तों को इष्टदेवों की तरह पूजा जाता […]

Advertisement
  • October 25, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जिस तरह भारत समेत बाकी पूरी दुनिया साल भर दिवाली का इंतज़ार करती है ठीक वैसे ही एक ऐसा देश है जो दिवाली के बाद के दिनों का इंतज़ार करता है. इस दिनों में कुत्तों की ख़ास पूजा की जाती है. जहां इस पर्व में कुत्तों को इष्टदेवों की तरह पूजा जाता है. कौन सा है ये देश और क्या है इस अनोखे त्योहार का नाम आइए जानते हैं.

कुकुर तिहार

दरअसल ये पर्व है कुकुर तिहार जो नेपाल में मनाया जाता है. नेपाल में फेस्टिव सीजन के दौरान ही ‘कुकुर तिहार’ नाम का पर्व आता है. ये पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार है जिसकी शुरुआत त्योहारी सीजन यानी दिवाली के बाद ही होती है. दुनिया भर में जब दिवाली मनाई जाती है तो नेपाल कुकुर तिहार मनाता है. इस दिन कुत्तों को उनकी वफादारी के लिए देवदूत मानकर पूजा जाता है. इस दिन कुत्तों की आरती की जाती है. उन्हें किसी भगवान की ही तरह तिलक, माला पहनाकर पकवान खिलाए जाते हैं. पूरा नेपाल इस दौरान कुत्तों की पूजा करता था. कुत्तों की पसंद के ही ख़ास व्यंजन बनाए जाते हैं जिसमें कुत्तों को दही खिलाने की भी परंपरा है.

एक दिन कुत्तों के नाम

इस तरह नेपाल के लोग अपना पूरा एक दिन कुत्तों के नाम करते हैं. छोटे बच्चे समेत सभी लोग कुत्तों को लाड़ प्यार जताते नज़र आ जाएंगे. ये दुनिया भर में प्रचलित उत्सव है. जहां ना केवल स्थानीय बल्कि विदेश के लोग भी आते हैं. दरअसल मान्यता है कि कुत्ते मृत्यु के देवता यमराज के दूत हैं. इसलिए लोग यमराज के दूत और इंसानों के सबसे वफादार दोस्त की पूजा करते हैं. इस पर्व से सामाजिक संदेश भी दिया जाता है कि हमें सभी जीवों का सम्मान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement