नई दिल्ली : बुधवार की शाम को रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि क्रेमलिन में यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर दो ड्रोन्स से जानलेवा हमला किया गया. यह हमला रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन के ऑफिस पर किया गया है. हमले के दौरान रूसी सुरक्षाबलों ने ड्रोन्स को तबाह कर दिया है लेकिन ये मामला युद्ध को अलग ही मोड़ पर ले जा सकता है.
जैसे ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर जानलेवा हमले की खबर मिली तो तुरंत ही एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई. जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में यूक्रेन के इस कथित हमले को लेकर मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की गई है. खबर आ रही है कि रूसी राष्ट्रपति सुरक्षा कारणों की वजह से अब अपने घर पर बने बंकरों में रहकर ही काम करेंगे.
माना तो ये भी जा रहा है कि रूस इस हमले के बाद यूक्रेन पर अपनी पूरी ताकत से वार करेगा. रूस की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी निशाना बना सकते हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति पर मिसाइलें दागे जाने और हमले का ख़तरा बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूसी पार्लियामेंट ने कहा है कि इस हमले के जवाब में कीव स्थित जेलेंस्की के घर पर मिसाइल दागी जाएं.
जानकारी के अनुसार क्रेमलिन ड्रोन अटैक में यूक्रेन का हाथ होने के संकेत यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस से मिले थे. बताया जा रहा है कि क्रेमलिन हमले से पहले यूक्रेन राष्ट्रपति के ऑफिस के प्रमुख आंद्रे येरमाक ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर एक रॉकेट की तस्वीर साझा की थी. हालांकि वह जल्दबाजी में इसे डिलीट करना भूल गए थे. इससे पहले रूस ने राष्ट्रपति भवन पर आधी रात को दो ड्रोन से हमले होने का दावा किया था. इस हमले को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश के तौर पर बताया गया था. हालांकि इस हमले से पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ था और वह पूरी तरह से सुरक्षित थे.
क्रेमलिन पर ड्रोन से हुए हमलों को लेकर रूस ने दावा किया है कि हमलों के पीछे पुतिन को मारने की साजिश रची गई थी. वहीं अब इस हमले को लेकर रूस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से यूक्रेन ने इनकार किया है. जहां रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा है कि उन्हें इस हमले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता होने से साफ़ इनकार करते हुए कहा है हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. ये बयान जेलेंस्की के प्रेस सचिव द्वारा दिया गया है.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…