नई दिल्ली : केरल के सुरेंद्रन के पटेल अब अमेरिका के टेक्सास में जिला जज की गद्दी संभाल रहे हैं. मूल रूप से भारत के केरल से आने वाले सुरेंद्रन का जीवन बेहद कठिन था. उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था. रोज़ी रोटी चलाने के लिए उन्होंने काफी समय तक दैनिक मजदूरी भी की थी. इतना ही नहीं तंगी के कारण उन्होंने बीड़ी बनाने का काम भी किया. नतीजा ये रहा कि आज वह भारतीय मूल के अमेरिकन जज बन चुके हैं. एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के उस कठिन दौर के बारे में बताया है.
इंटरव्यू में उन्होंने बताया – ’10वीं कक्षा के बाद मैंने स्कूल छोड़ दिया था क्योंकि मेरे परिवार के पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे. एक साल के लिए मैंने बतौर दिहाड़ी मजदूर बीड़ी बनाई और इससे जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल गया. जीवन को बदलने के लिए उन्हें सबसे ज़्यादा सहयोग अपने गांव के दोस्तों से मिला। उनके दोस्तों ने उनकी कानून की डिग्री समेत शिक्षा पूरी करने में मदद की. वह पढ़ाई के साथ-साथ एक स्थानीय होटल में हाउसकीपिंग की नौकरी भी किया करते थे. उनके शब्दों में, ‘एक बार जब मैंने अपना LLB पूरा कर लिया, तो भारत में मुझे प्रैक्टिस करने का मौका मिला। इससे मुझे संयुक्त राज्य अमेरिका में भी ज़िंदा रहने में मदद मिली.’
अपने जीवन संघर्षों के बारे में सुरेंद्रन ने आगे कहा कि जब मैं टेक्सास में इस पद के लिए खड़ा हुआ, तो मेरे लहजे पर टिप्पणियां भी की गईं. इस दौरान मेरे खिलाफ नकारात्मक अभियान भी चले. लेकिन मेरी अपनी पार्टी ने नहीं सोचा था कि मैं जीत सकता हूं. किसी को विश्वास नहीं हुआ था कि मैंने ये हासिल भी कर सकता हूं. लेकिन मैं आज यहां पर हूं. मेरे पास एक ही संदेश है कि किसी दूसरे को अपना भविष्य मत बताने दीजिए. आपको ही इसे तय करने वाला होना चाहिए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…