Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जानिए कहां है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, उम्र जानकर हैरान हो जाएंगे आप

जानिए कहां है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, उम्र जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नई दिल्ली। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित कुत्ते का इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस कुत्ते ने सबसे लंबे समय तक जीने का रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिका में पाया गया अधिक उम्र का कुत्ता GWR की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फ्लोरिडा में चिहुआहुआ नस्ल के कुत्ते टोबीकीथ को […]

Advertisement
जानिए कहां है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, उम्र जानकर हैरान हो जाएंगे आप
  • April 19, 2022 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित कुत्ते का इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस कुत्ते ने सबसे लंबे समय तक जीने का रिकॉर्ड बनाया है.

अमेरिका में पाया गया अधिक उम्र का कुत्ता

GWR की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फ्लोरिडा में चिहुआहुआ नस्ल के कुत्ते टोबीकीथ को 21 साल और 66 दिनों की उम्र में दुनिया का सबसे पुराना जीवित कुत्ता नामित किया गया है. कुत्ते के मालकिन गिसेला शोर अमेरिका के फ्लोरिडा के ग्रीनक्रेस की रहने वाली हैं. गिसेला ने बताया कि टोबीकिथ बहुत प्यारा कुत्ता है.

दुनिया का सबसे पुराना जीवित कुत्ता

जीडब्ल्यूआर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे पुराना जीवित कुत्ता टोबीकीथ- 21 साल 66 दिन का.’ GWR के अनुसार, गिसेला ने कुत्ते को एक पशु केंद्र से गोद लिया था जब वह कुछ महीने का था. तब से टोबीकीथ उसके साथ है.

उसने बताया कि वह पैगी एडम्स एनिमल रेस्क्यू में स्वयंसेवा कर रही थी, जब कर्मचारियों में से एक ने उसे एक बुजुर्ग जोड़े के बारे में सूचित किया कि वह पिल्ला रखने की योजना बना रहा है. कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि वे अब कुत्ते की देखभाल नहीं कर सकते.

कुत्ता चिहुआहुआ नस्ल का

इसके बाद गिसेला शोर ने जाकर बुजुर्ग दंपत्ति से मुलाकात की. उसे छोटे चिहुआहुआ से मिलवाया गया, जिसे शुरू में पीनट बटर नाम दिया गया था. बाद में उन्होंने कुत्ते का नाम बदलकर टोबीकीथ कर दिया. यह ज्ञात हो कि चिहुआहुआ नस्ल के कुत्ते की औसत जीवन प्रत्याशा 12 से 18 वर्ष है. जब टोबीकीथ 20 साल का हुआ, तो गिसेला ने सोचा कि क्या वह जीवित रहने वाला सबसे पुराना कुत्ता हो सकता है. GWR ने आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड की पुष्टि की.

Advertisement