Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • स्विस बैंक में कैसे खुलता है खाता, अकाउंट में कम से कम चाहिए 68 लाख रुपये

स्विस बैंक में कैसे खुलता है खाता, अकाउंट में कम से कम चाहिए 68 लाख रुपये

भारतीयों के स्विस बैंक में जमा राशि में इजाफे के बाद ब्लैक मनी और स्विस बैंक से जुड़े मुद्दे चर्चा में हैं. इसी बीच हम आपको बताते हैं कि स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरत होती है और मिनिमम कितना रुपया होना चाहिए जिससे आप स्विस बैंक में खाता खोल सकते हैं

Advertisement
Know how to open account in swiss bank
  • June 30, 2018 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः भारतीयों का स्विस बैंक में जमा पैसों में बढ़ोत्तरी के बाद फिर स्विस बैंक से जुड़े मुद्दे सुर्खियों में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा पैसा वर्ष 2017 में 50 फीसदी बढ़कर 1.01 अरब सीएचएफ यानी स्विस फ्रैंक यानी 7 हजार करोड़ रुपये हो गया. इस तमाम खबरों के बीच आइए जानते हैं स्विस बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं. बता दें कि स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कम से कम 68 लाख रुपये चाहिए.

ये है प्रॉसेस

आप स्विटजरलैंड में स्थित किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए बैंक आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज कॉरेस्पॉन्डेंट के जरिए मांगता है जिसे आप ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं. लेकिन आपको अगर बिना नाम के खाता खोलना है तो उसके लिए आपको स्विटजरलैंड जाना होगा. आपके पहचान से संबंधित दस्तावेजों का किसी सरकारी एजेंसी से प्रमाणित होना जरूरी है, जिसके आधार पर आप स्विस बैंक में पर्सनल अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट और इन्वेस्टमेंट अकाउंट सहित दूसरे खाते भी खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट www.ubs.com से एप डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

पासपोर्ट या मान्‍य पहचान पत्र
न्‍यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहि‍ए.
आपके पास एक स्‍मार्टफोन होना चाहि‍ए जि‍समें वीडि‍यो कॉलिंग का ऑप्‍शन हो.
आपके पास 4जी या वाईफाई कनेक्‍शन होना चाहि‍ए

यह भी पढ़ें- रुपए की गिरती कीमतों पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, आरपीएन सिंह बोले- रुपए की हालत कब सुधरेगी मोदी जी

बीजेपी MP सुब्रमण्यम स्वामी ने खोला मोदी सरकार के वित्त सचिव हंसमुख अधिया के खिलाफ मोर्चा

Tags

Advertisement