नई दिल्ली: दुनिया के सबसे महंगे आलीशान घर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यकीन मानिए आपने इस तरह की सुविधाओं की कल्पना भी नहीं की होगी. आइए जानते हैं सुविधाओं के बारे में…. आपने कई आलीशान बंगलों के बारे में सुना होगा और शायद देखे भी हों। लेकिन आज जिस आलीशान बंगले […]
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे महंगे आलीशान घर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यकीन मानिए आपने इस तरह की सुविधाओं की कल्पना भी नहीं की होगी. आइए जानते हैं सुविधाओं के बारे में….
आपने कई आलीशान बंगलों के बारे में सुना होगा और शायद देखे भी हों। लेकिन आज जिस आलीशान बंगले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको दुनिया के ऐसे आलीशान घर के बारें में बताने वाले हैं, जिसका नाम आपने सुना तो होगा लेकिन उसकी खासियतों के बारे में नहीं जानते होंगे. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे बकिंघम पैलेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपको जरूर अच्छा लगेगा।
ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का घर बकिंघम पैलेस दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. हालांकि, इस घर को खरीद पाना या किराए पर लेना इतनी आसान बात नहीं है. इस घर की कीमत का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर की कीमत 2.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है. वहीं कोरोना के बाद इस घर की कीमत और बढ़ गई है. कोरोना से पहले इस घर की कीमत करीब 100 मिलियन पाउंड थी. वहीं अगर कोई इस घर को एक महीने के लिए किराये पर लेना चाहे तो उसे 2.6 मिलीं पाउंड चुकाने होंगे।
बकिंघम पैलेस में कुल 775 कमरे जिनमें से 52 कमरे रॉयल कमरे कहलाते हैं. इन रॉयल रूम्स में केवल शाही परिवार के लोग ही रहते हैं. इस आलिशान महल में कुल 1514 दरवाजे हैं. यहां 350 से अधिक घड़ियां लगी हुई हैं।
यह जानकार आपको बड़ी हैरानी होगी कि बकिंघम पैलेस के बेसमेंट में एक एटीएम मशीन भी लगी हुई है. जो केवल शाही परिवार के लोग ही इस्तेमाल कर सकते है. इनके अलावा कोई और उपयोग नहीं करता।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव