Kim Jong-Un Punished Gardners : पिता के जन्मदिन पर नहीं खिले स्पेशल फूल, तो मालियों को दी ये सज़ा

Kim Jong-Un Punished Gardners  नई दिल्ली, Kim Jong-Un Punished Gardners  उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की सत्ता में होने वाला अन्याय तो किसी से छिपा नहीं है. इस बार भी उत्तर कोरिया के इस क्रूर शासक ने बर्बरता की सभी हदें पार कर दी हैं. पिता के जन्मदिन पर मालियों को दी ये […]

Advertisement
Kim Jong-Un Punished Gardners : पिता के जन्मदिन पर नहीं खिले स्पेशल फूल, तो मालियों को दी ये सज़ा

Aanchal Pandey

  • February 16, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kim Jong-Un Punished Gardners 

नई दिल्ली, Kim Jong-Un Punished Gardners  उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की सत्ता में होने वाला अन्याय तो किसी से छिपा नहीं है. इस बार भी उत्तर कोरिया के इस क्रूर शासक ने बर्बरता की सभी हदें पार कर दी हैं.

पिता के जन्मदिन पर मालियों को दी ये सजा

उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग-इल और वर्तमान शासक किम जोंग उन के पिता के जन्मदिन 16 फरवरी पर क्रूर शासक ने कुछ ऐस फैसला सुनाया जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल ये सजा वहां के बागबानों को सुनाई गयी है. जहां बागवानों के एक समूह को श्रमिक शिविरों में भेज दिया गया. बता दें, श्रम शिविर एक कार्य शिविर है जहां कैदियों को दंड के रूप में दंडात्मक श्रम में संलग्न होने के लिए मजबूर किया जाता है. श्रम शिविरों में गुलामी करवाई जाती है.

इवेंट के दौरान फूल थे आकर्षण का केंद्र

ये फूल सनकी शासक के पिता के जन्मदिन पर किये जा रहे इवेंट पर इस्तेमाल किये जाने थे पर ऐसा नहीं हो सका. जिस कारन किम जोंग उन ने मालियों के एक समूह को इस तरह की सजा सुनाई. इन फूलों का नाम किमजोंगिलिया है जो इवेंट के दौरान आकर्षण का केंद्र होने वाले थे. इन फूलों के सही समय पर न खिल पाने के कारन क्रूर शासक की नाराज़गी इतनी बढ़ गयी की उसने निर्दोष मालियों को ये सजा सुना दी.

तापमान और आद्रता की सावधानी से ही खिलते हैं ये फूल

आपको बताते चलें इन फूलों के खिलने की प्रक्रिया अत्यंत जटिल होती है. जहां ग्रीनहाउस के तापमान और आर्द्रता के साथ-साथ इसे नियमित रूप से निगरानी की भी आवश्यकता होती है. नहीं तो ये फूल नहीं खिलते. इस दौरान लकड़ी जला कर भी तापमान में वृद्धि की जाती है. इन फूलों को कम से कम 30 सालों में विकसित किया गया था. जिसके बाद इन्हें 1988 में किम जोंग-इल के जन्मदिन के तौर पर चिन्हित किया गया.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement