किम जोंग ने फिर दागा मिलाइल, अमेरिका की चिंताओं में इजाफा

नई दिल्ली। लगातार मिसाइलों को परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने फिर से अमेरिका की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस दौरान किम जोंग ने दो बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ते हुए देखा जा सकता है। उत्तर कोरिया पिछले कई […]

Advertisement
किम जोंग ने फिर दागा मिलाइल, अमेरिका की चिंताओं में इजाफा

Farhan Uddin Siddiqui

  • December 18, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। लगातार मिसाइलों को परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने फिर से अमेरिका की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इस दौरान किम जोंग ने दो बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ते हुए देखा जा सकता है। उत्तर कोरिया पिछले कई दिनों से लगातार मिसाइल का लॉन्च करता हुआ देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर कोरिया के तानाशाह कुछ दिनों से लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहे हैं। बीते दिन भी उन्होने दो बैलेस्टिक मिसाइल के टेस्ट किए हैं। हम आपको बता दें कि पिछले महीने किम जोंग उन ने सबसे घातक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागा था। इस बार उत्तर कोरिया ने सॉलिड फ्यूल मोटर सिस्टम वाली नई टेक्टनोलॉजी के मिसाइल का परीक्षण किया है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि, उसने रविवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण का पता लगाया है। इन्हे उत्तर कोरिया के टोंगचांग-री से दागा गया था। उन्होने कहा कि हमारी सेना ने अमेरिका के साथ मिलकर पूरी तैयारी कर ली है। निगरानी को पहले से भी अधिक मज़बूत किया गया है।

इस मिसाइल में हैं नई टेक्नोलॉजी

उत्तर कोरिया ने बीते दिनों हाई थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर वाली मिसाइस की टेस्टिंग की थी इस तरह की टेक्नोलॉजी को नए तरह की रणनीतिक हथियार प्रणाली बताया था। इस तरह की टेक्नोलॉजी को अमेरिका के लिये भी खतरा बताया जा रहा है। इस तरह का बेलिस्टिक मिसाइल अपने आकार को छोटा कर सकता है जिससे इसका पता लगाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है।

Advertisement