नई दिल्ली: इटली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बगीचे में दो नवजात शिशुओं के शव दबे हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक, इटली के ट्रैवर्सटोलो के एक विला में हुई इस खौफनाक घटना के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस […]
नई दिल्ली: इटली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक आया को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बगीचे में दो नवजात शिशुओं के शव दबे हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक, इटली के ट्रैवर्सटोलो के एक विला में हुई इस खौफनाक घटना के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में 22 साल की बेबीसिटर चियारा पेट्रोलिनी को गिरफ्तार किया है.
खास बात यह है कि छात्रा उस वक्त अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही थी. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय, पेट्रोलिनी की दादी के कुत्ते ने बच्चों के शवों को खोद डाला. बाद में उनका डीएनए टेस्ट कराया गया. वहीं जिसके बाद यह पता चला कि बच्चे की मां पेट्रोलिनी थी. पेट्रोलिनी पर हत्या और शव को छुपाने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा ने 7 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसे अपने बगीचे में दफना दिया. दो दिन बाद वह न्यूयॉर्क में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घर से भाग गई. दूसरे बच्चे की मां कौन है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उसका जन्म एक साल पहले ही हुआ था.
पेट्रोलिनी कानून की पढ़ाई कर रही हैं. आमतौर पर वह घर पर ही रहती है. वह बच्चों की देखभाल करती है. वह स्थानीय चर्च में भी मदद करती है. पुलिस को पता चला है कि पेट्रोलिनी ने गूगल पर ‘अबॉर्शन कैसे करें’ सर्च किया था. पेट्रोलिनी के पूर्व प्रेमी ने दावा किया है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह गर्भवती है.
ये भी पढ़ें: रेप सीन 6 से ज्यादा बार दिखाया गया, पर्दे पर देखकर दर्शक भी हैरान, फिर मचा बवाल