September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्‍तान में नवाज-इमरान समर्थकों के बीच चले लात घूंसे, लाइव टीवी शो में हुआ हंगामा
पाकिस्‍तान में नवाज-इमरान समर्थकों के बीच चले लात घूंसे, लाइव टीवी शो में हुआ हंगामा

पाकिस्‍तान में नवाज-इमरान समर्थकों के बीच चले लात घूंसे, लाइव टीवी शो में हुआ हंगामा

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : September 29, 2023, 11:23 am IST

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान में आम चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर सभी पार्टी के प्रवक्ता और नेता टेलीविजन चैनलों में अपनी पार्टी का पक्ष रखने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक लाइव टीवी शो के दौरान पाकिस्तान में नवाज शरीफ और इमरान खान के समर्थकों के बीच लात घूंसे चलने की खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े वकील शेर अफजल खान मारवात और नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सीनेटर अफनान उल्लाह खान एक-दूसरे से भिड़ गए. इन दोनों की लड़ाई से पाकिस्‍तान के न्‍यूज चैनल्‍स फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं.

क्‍यों हुआ विवाद?

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर सीनेटर अफनान उल्लाह खान और शेर अफजल खान मारवात चर्चा में शामिल हुए थे. इस राजनीतिक शो के दौरान एक मसले को लेकर दोनों नेताओं के बीच मामला बिगड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि ये दोनों नेता एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट की घटना ने न्यूज़ चैनल और एंकर को हैरान कर दिया. तो वहीं इस घटना के सामने आने के बाद दर्शक मारपीट की वीडियो को शेयर करके इसके मजे ले रहे हैं.

सीनेटर अफनान ने क्या कहा?

टीवी चैनल लाइव शो के दौरान हुई पर लड़ाई के बाद मुस्लिम लीग-नवाज के सीनेटर अफनान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी दास्‍तां सुनाई. उन्‍होंने लिखा पीटीआई के नेता मारवात ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं लेकिन मैं पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का सिपाही हूं. उन्होंने कहा अफजल खान मारवात पर मैंने जो चाल चली है वह सभी पीटीआई के लोगों और खासकर इमरान खान के लिए एक सबक है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कहा टीवी पर इस तरह का टॉक शो हमेशा पसंदीदा गाली के साथ ही खत्‍म होता है.

कावेरी जल विवाद: कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज हुआ विरोध, जानें क्या है मामला?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन