Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नींद में 72 हूरो का ख्वाब देख रहा था खामनेई, नेतन्याहू ने मांद में घुसकर पानी पिला दिया

नींद में 72 हूरो का ख्वाब देख रहा था खामनेई, नेतन्याहू ने मांद में घुसकर पानी पिला दिया

नई दिल्लीः इजरायल ने ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को हुए हमले का जवाब दे दिया है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल ने कहा है कि यह हमला ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब है। हालांकि ईरान ने […]

Advertisement
Israel Iran War
  • October 26, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः इजरायल ने ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को हुए हमले का जवाब दे दिया है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल ने कहा है कि यह हमला ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब है। हालांकि ईरान ने अबतक हम हमले पर कोई टिप्पणी नही की है। ईरानी मीडिया के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ट कॉर्प्स से संबंधित किसी भी सैन्य स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है।

कमांड सेंटर से बनाया प्लान

इजरायली सेना ने हमले के कई वीडियो जारी किए हैं। इनमें से एक वीडियो इजरायली वायुसेना के कमांड सेंटर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कमांड सेंटर में मौजूद सैन्य अधिकारी ईरान पर हमले का निर्देशन कर रहे हैं। आईडीएफ की ओर से जारी वीडियो में इजरायली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी को कैंप राबिन (किर्या) में इजरायली वायुसेना के भूमिगत केंद्र से ईरान पर हमले की कमान संभालते हुए दिखाया गया है।

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने भी एक फोटो जारी की है। इस फोटो में वे रक्षा मंत्री और आईडीएफ जनरलों के साथ एक बंकर में बैठक कर रहे हैं। यह बंकर तेल अवीव में किर्या मिलिट्री बेस बताया जा रहा है। यह फोटो ईरान पर हमले के तुरंत बाद सामने आई है।

अमेरिका ने दिया इजरायल का साथ

ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका भी इजरायल के साथ खड़ा है। मीडिया रिपार्ट में दावा किया है ईरान पर हमले से पहले इजरायल ने इसकी जानकारी ईरान को दी थी। अमेरिका के नेशनेल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रवक्ता सीन सावेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर हमला करना आत्म रक्षा की कार्रवाई है।

ये भी पढ़ेः- इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण अटैक, डर से कांपा खामनेई

इतनी सी उम्र में मां बन जाती हैं अफगानी लड़कियां, बचपन में शादी करा देते हैं मां-बाप

Advertisement