नई दिल्लीः इजरायल ने ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को हुए हमले का जवाब दे दिया है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल ने कहा है कि यह हमला ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब है। हालांकि ईरान ने […]
नई दिल्लीः इजरायल ने ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को हुए हमले का जवाब दे दिया है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल ने कहा है कि यह हमला ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब है। हालांकि ईरान ने अबतक हम हमले पर कोई टिप्पणी नही की है। ईरानी मीडिया के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ट कॉर्प्स से संबंधित किसी भी सैन्य स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है।
इजरायली सेना ने हमले के कई वीडियो जारी किए हैं। इनमें से एक वीडियो इजरायली वायुसेना के कमांड सेंटर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कमांड सेंटर में मौजूद सैन्य अधिकारी ईरान पर हमले का निर्देशन कर रहे हैं। आईडीएफ की ओर से जारी वीडियो में इजरायली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी को कैंप राबिन (किर्या) में इजरायली वायुसेना के भूमिगत केंद्र से ईरान पर हमले की कमान संभालते हुए दिखाया गया है।
A video released by @IDF shows Israeli Chief of the General Staff, Herzi Halevi, commanding the strike on Iran from the Israeli Air Force underground command center in Camp Rabin (The Kirya).pic.twitter.com/zEWThUK0Lq
— Iran International English (@IranIntl_En) October 26, 2024
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने भी एक फोटो जारी की है। इस फोटो में वे रक्षा मंत्री और आईडीएफ जनरलों के साथ एक बंकर में बैठक कर रहे हैं। यह बंकर तेल अवीव में किर्या मिलिट्री बेस बताया जा रहा है। यह फोटो ईरान पर हमले के तुरंत बाद सामने आई है।
ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका भी इजरायल के साथ खड़ा है। मीडिया रिपार्ट में दावा किया है ईरान पर हमले से पहले इजरायल ने इसकी जानकारी ईरान को दी थी। अमेरिका के नेशनेल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रवक्ता सीन सावेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर हमला करना आत्म रक्षा की कार्रवाई है।
ये भी पढ़ेः- इजरायल ने ईरान पर बरपाया कहर, तेहरान समेत अन्य ठिकानों पर भीषण अटैक, डर से कांपा खामनेई
इतनी सी उम्र में मां बन जाती हैं अफगानी लड़कियां, बचपन में शादी करा देते हैं मां-बाप