इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है। नेतन्याहू का कहना है कि अक्टूबर महीने में इजरायली वायुसेना द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले में तेहरान के परमाणु कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा नष्ट हो गया।
नई दिल्ली : इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है। नेतन्याहू का कहना है कि अक्टूबर महीने में इजरायली वायुसेना द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले में तेहरान के परमाणु कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा नष्ट हो गया। इससे ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने के बड़े सपने को भी झटका लगा है। इसके अलावा आईडीएफ के हवाई हमले में ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को भी भारी नुकसान पहुंचा है। अगर नेतन्याहू का यह दावा सच रहा और ऐसा ही चलता रहा तो भीख का कटोरा बहुत जल्द पाकिस्तान से ईरान ट्रांसफर होगा। इस पुरे घटनक्रम में अमेरिका चौधरी की भूमका निभाएगा। अब सवाल यह है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के दिन बस गिनती के बचे है ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1- छोटा सा देश इजरायल इतना ताकतवर कैसे है ?
A ) मज़बूत सैन्य समान और तकनीक 43. 00 %
B ) खुफिया एजेंसी (मोसाद) की ताकत 17. 00 %
C ) अमेरिका का खुला समर्थन 40. 00 %
2- क्या इजरायल का अगला निशाना ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई हैं ?
A ) हां 65.00 %
B ) नहीं 16. 00 %
C ) कह नहीं सकते 19. 00 %
3- इजरायल अपने दुश्मनों को खत्म करने के लिए किसी की क्यों नहीं सुनता ?
A ) वजूद पर खतरा बर्दाश्त नहीं 33. 00 %
B ) दुश्मन के अंदर भय पैदा करने के लिए 62.00 %
C ) इनमें से कोई नहीं 05.00 %
4- नेतन्याहू की युद्ध नीति से इजरायल का भविष्य सुरक्षित है ?
A ) हां 67.00 %
B ) नहीं 22.00 %
C ) कह नहीं सकते 11.00 %
यह पढ़ें :-
भिखारी ने दी ऐसी दावत, बड़े-बड़े करोड़पति भी हुए फेल, 20 हजार लोग को खिलाया खाना, देखते रह गए लोग