Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर के साथ की तोड़फोड़

Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर के साथ की तोड़फोड़

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। बता दें, खालिस्तानियों ने शनिवार को ब्रिस्बेन के मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ने तोड़फोड़ की है। घटना पर मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि सुबह के समय स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया
  • March 4, 2023 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। बता दें, खालिस्तानियों ने शनिवार को ब्रिस्बेन के मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ने तोड़फोड़ की है। घटना पर मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि सुबह के समय स्थानीय लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर की एक दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं हिंदू ह्यूमन राइट्स की निदेशक सारा गेट्स का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं को डराने के लिए किया गया है।

हिंदू मंदिर पर तीसरा हमला

बता दें, हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने के अलावा तोड़फोड़ करने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी जनवरी माह में हिंदू मंदिरों को तोड़ने के दो मामले देखने को मिले थे, जिसमें से पहला कैरम डाउन इलाके का था। जहां पर श्री शिवा विष्णु मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे, इस दौरान मंदिर में तमिल हिंदुओं द्वारा तीन दिन का थाई पोंगल त्यौहार मनाया जा रहा था।

इसके अलावा दूसरी घटना मिली पार्क इलाके में स्वामीनारायण मंदिर की थी। जिसपर भारत विरोधी नारे लिखने के अलावा मंदिर के साथ तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से ऑस्ट्रेलिया सरकार के सामने हिंदू मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ और भारत विरोधी नारे लिखने की बात उठाई गई थी। जिसके बाद भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisement