नई दिल्ली. अबू धाबी में भारतीय प्रवासी व्यक्ति की किस्मत ऐसी पलटी कि अचानक से करोड़पति बन गया. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार अबू धाबी में रहने वाले सुनील माप्पत्ता कृष्णन कुट्टी नैयर ने एक करोड़ दिरहम का दूसरा सबसे बड़ा इनाम जीता है. सुनील माप्पत्ता कृष्णन कुट्टी केरल के रहने वाले हैं. भारतीय रुपये के हिसाब से यह रकम 17 करोड़ 68 लाख बैठती है. कुट्टी नैयर ने यह लॉटरी 500 दिरहम में खरीदी थी. इस रकम को वे अपने तीन दोस्तों के साथ बांटेंगे, क्योंकि उन लोगों ने भी इस लॉटरी में पैसे लगाए थे.
लॉटरी जीतने वाले सुनील मापट्टा कृष्णन कुट्टी नैयर अबूधाबी की एक कंपनी में सेल्स एक्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपने साथियों के साथ पैसा इकट्ठा कर यह लॉटरी खरीदी थी जिसके कारण वे दूसरा सबसे बड़ा इनाम जीतने में कामयाब रहे. सुनील मापट्टा कृष्णन कुट्टी नायर के साथ पैसे लगाने वाले साथी भी इस पर काफी खुश हैं. किसी भारतीय को इस साल विदेश में मिली इतनी बड़ी रकम की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पिछले महीने 7 जनवरी को अजमान में रहने वाले भारतीय नागरिक हरीकृष्णन वी नैयर ने लॉटरी से बड़ी रकम जीती थी. हरीकृष्णन वी नैयर को 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले थे.
हरीकृष्णन वी नैयर भी केरल के ही रहने वाले हैं और दुबई की एक कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं. वे 2002 से अपने परिवार के साथ यूएई में रह रहे हैं. हरीकृष्णन वी नैयर ने इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद कहा था कि मुझे अभी बी विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने इतनी बड़ी रकम जीती है. इसके अलावा हरीकृष्णन वी नैयर ने अपने परिवार के साथ वर्ल्ड टूर पर जाने की इच्छा बताई थी.
क्वीन विक्टोरिया के अंतिम संस्कार में शाही परिवार को मजबूरी में इस भारतीय को भी करना पड़ा था शामिल
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…