नई दिल्ली: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इन धमाकों का कनेक्शन केरल के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। केरल में जन्मे और अब नॉर्वे में बसे व्यवसायी रिनसन जोस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल के जरिए वो पेजर बेचे, जो इन धमाकों में इस्तेमाल हुए।
रिपोर्ट के अनुसार, रिनसन जोस पर अपनी कंपनी के जरिए विस्फोटक पेजर बेचने का आरोप है। नॉर्टा ग्लोबल, जो कि बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में स्थित है, ने 19 सितंबर को अपनी वेबसाइट को इंटरनेट से हटा लिया। यह वही कंपनी है जिसका नाम पेजर ब्लास्ट्स में सामने आ रहा है।
बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन यह दावा किया कि कंपनी का हिजबुल्लाह को पेजर बेचने से कोई संबंध नहीं है। वहीं, नॉर्वे की खुफिया एजेंसी और ओस्लो पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं। हालांकि, रिनसन जोस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
केरल के ओंडायांगडी गांव में रिनसन के परिवार से भी पूछताछ की गई। रिनसन के पिता मुथेदाथ जोस एक दर्जी हैं, और उनकी मां का नाम ग्रेसी है। रिनसन अपनी पत्नी के साथ नॉर्वे में रहते हैं, जबकि उनके भाई यूके में और बहन आयरलैंड में हैं। परिवार के चाचा थंकाचन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से रिनसन से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
लेबनान और सीरिया में हुए इन पेजर धमाकों का संबंध कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़ा बताया जा रहा है। धमाके में इस्तेमाल पेजर ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी के ब्रांड थे, लेकिन ये पेजर हंगरी की बीएसी कंसल्टिंग द्वारा लाइसेंस समझौते के तहत बनाए गए थे। हालांकि, बीएसी कंसल्टिंग का कोई सक्रिय ऑफिस नहीं पाया गया।
लेबनान में हुए इन धमाकों में 12 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। वहीं, सीरिया में हुए धमाकों में 14 लोगों की मौत की खबर है। माना जा रहा है कि इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ हो सकता है। हिजबुल्लाह ने इन हमलों का बदला लेने की कसम खाई है। रिनसन जोस और उनकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल पर लेबनान के पेजर ब्लास्ट्स में संलिप्त होने के आरोप हैं। नॉर्वे और बुल्गारिया की एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: सिनालोआ में मादक पदार्थ तस्करों के बीच भड़की हिंसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: भारतीय निवेशकों की इस देश में प्रॉपर्टी खरीदने की होड़, जानें क्यों हो रही है इतनी डिमांड
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…