नई दिल्ली: ब्रिटेन में करीब डेढ़ दशक के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. शुक्रवार, जुलाई को आए आम चुनाव के नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में 412 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है. वहीं, 2010 से ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद लेबर पार्टी के 61 वर्षीय नेता कीर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.
लेबर पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कीर स्टार्मर पत्नी विक्टोरिया के साथ प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे. इस दौरान लेबर पार्टी के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पत्नी का हाथ थामे स्टार्मर ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. इससे पहले कीर स्टार्मर ने बकिंघम पैलेस पहुंच कर किंग चार्ल्स से मुलाकात की थी. ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद किंग चार्ल्स ने स्टार्मर को सरकार बनाने का न्योता दिया था.
बता दें कि ब्रिटेन में आम चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है. वहीं, सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 120 सीटें मिली हैं. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स को 71, सिन फिन पार्टी को 7, सीएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली है. भारी बहुमत हासिल करने के साथ ही लेबर पार्टी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एकतरफा जीत हासिल की है.
मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…