Karnataka Student dies in Ukraine: नई दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के परिवार को शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने 25 लाख रूपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री बौम्मई ने इसके साथ नवीन (Karnataka Student dies in Ukraine) के परिजनों से वादा […]
नई दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के परिवार को शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने 25 लाख रूपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री बौम्मई ने इसके साथ नवीन (Karnataka Student dies in Ukraine) के परिजनों से वादा किया कि सरकार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी.
मुख्यमंत्री बोम्मई ने ट्वीट कर बताया कि मैनें नवीन शेखरप्पा के परिजनों को 25 लाख रूपये का चेक सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो नवीन के शव को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के संपर्क में है और यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास से भी बात कर रहे है।
बता दे कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने 1 मार्च को बताया था कि यूक्रेन के खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Karnataka Student dies in Ukraine) की रूसी सेना के एक हमले में मौत हो गई है. हमले के वक्त नवीन खाना खरीदने के लिए स्टोर के बाहर लाइन में खड़े थे।
गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. हमले के वक्त 20 हजार के करीब भारतीय यूक्रेन में मौजूद थे. ये सारे भारतीय नागरिक युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन में फंस गए थे. भारत सरकार ने भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा नाम से अक अभियान चलाया हुआ है. इसमे अब तक 63 उड़ानों के जरिए 13,300 भारतीय को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।