नई दिल्ली: पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस धमाके को अंजाम दिया है, जिसमें जान गंवाने वाले दोनों लोग चीनी नागरिक हैं। घायलों में […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस धमाके को अंजाम दिया है, जिसमें जान गंवाने वाले दोनों लोग चीनी नागरिक हैं। घायलों में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर इस धमाके को लेकर नाराजगी जताई है और पाकिस्तान को चीनी परियोजनाओं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चीनी दूतावास ने पाकिस्तान में रहने वाले चीनी नागरिकों और चल रही परियोजनाओं से जुड़े लोगों को भी सतर्क रहने और स्थानीय लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। चीनी दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘6 अक्टूबर को रात करीब 11:00 बजे आतंकवादियों ने कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास चीनी वित्त पोषित पोर्ट कासिम पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के एक काफिले पर हमला किया, जिसमें दो चीनी कर्मियों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, एक चीनी कर्मचारी घायल हो गया और पाकिस्तानी पक्ष की ओर से कई लोग हताहत हुए।
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan’s Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
चीनी दूतावास ने यह भी कहा, ‘पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्य शुरू कर दिया है, जिसके तहत पाकिस्तान घायलों के इलाज, हमले की गहन जांच और अपराधियों को सख्त सजा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।’ करना है। साथ ही, पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करना भी आवश्यक है। इस समय पाकिस्तान में हजारों चीनी कामगार रह रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर बीजिंग के अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। यह सड़क दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ती है।
बता दें कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि कराची एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ है, जो हाल ही में पाकिस्तान में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट है. वहीं नागरिक उड्डयन विभाग में काम करने वाले राहत हुसैन ने बताया कि धमाका इतना ज्यादा खौफनाक था कि एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस धमाके की आवाज करीमाबाद, डिफेंस और जमशेद रोड समेत शहर के कई इलाकों में सुनी गई. टेलीविजन फुटेज में हवाईअड्डे के पास धुएं के घने बादल और धधकती आग दिखाई दे रही है। वीडियो फुटेज में कई कारें धू-धू कर जलती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी से लड़ाई, उन्हीं से लगाई मदद की गुहार, आखिर क्या हुआ ऐसा?