नई दिल्ली, पाकिस्तान में आज (26 अप्रैल) को कराची यूनिवर्सिटी के पास हुए ब्लास्ट का जिम्मा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने लिया है. इस हमले में कार में हुए विस्फोट से 4 चीनी नागरिक मारे गए हैं साथ ही 3 अन्य भी घायल हुए हैं. ऐसा करने वाला ये संगठन आखिर है कौन? जानें कौन […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में आज (26 अप्रैल) को कराची यूनिवर्सिटी के पास हुए ब्लास्ट का जिम्मा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने लिया है. इस हमले में कार में हुए विस्फोट से 4 चीनी नागरिक मारे गए हैं साथ ही 3 अन्य भी घायल हुए हैं. ऐसा करने वाला ये संगठन आखिर है कौन?
पाकिस्तान में उग्र रहने वाले संगठनों में से एक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान से बलूचिस्तान को आज़ाद करवाना चाहता है. बलूचिस्तान लिबरेशन का कहना है कि पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान में स्थानीय लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करती है. साथ ही पाकिस्तान ने कभी भी बलूच लोगों की बेहतरी के बारे में नहीं सोचा है और न कभी कोई कदम उठाए हैं. बलूचिस्तान के संसाधनों का सिर्फ दोहन किया गया है.
दूसरी ओर पाकिस्तान समेत कई देश इस संगठन को अतंगवादी संगठन मानते हैं. बीएलए साल 1970 से बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ रहा है. बता दे, हाल ही में इस उग्रवादी संगठन ने पाकिस्तान में कई जगहों पर खतरनाक हमले किये हैं. जिनमें हाल ही में हुआ कराची यूनिवर्सिटी का बम ब्लास्ट भी शामिल है.
मंगलवार की सुबह पाकिस्तान, कराची यूनिवर्सिटी के पास एक कार में धमाका होने की खबर आयी. इस धमाके में चार लोगों की मौत समेत, तीन लोगों घायल हुए. ख़बरों की मानें तो घटना में मारे गए चारों लोग चीनी नागरिक थे. विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास हुआ था. जानकारी के मुताबिक धमाके वाली गाड़ी में सवार सभी लोग चीन के नागरिक थे. ये गाड़ी भी चाइनीज़ इंस्टीट्यूट की थी. मरने वालों में चीनी टीचर और स्टूडेंट्स भी शामिल थे.
घायल हुए नागरिकों में भी एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल थे. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये धमाका मंगलवार पाकिस्तानी समय के मुताबिक 1 बजकर 52 मिनट पर हुआ. मालूम हो कंफ्यूशियस इंस्टिट्यूट कराची यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा सिखाने वाला शैक्षणिक संस्थान है. इस समय इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. अब इस हमले की ज़िम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है.
गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज