November 7, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • करारी हार के बाद कमला का दिल भारी, अमेरिकियों को लेकर ये क्या बोल बैठीं!
करारी हार के बाद कमला का दिल भारी, अमेरिकियों को लेकर ये क्या बोल बैठीं!

करारी हार के बाद कमला का दिल भारी, अमेरिकियों को लेकर ये क्या बोल बैठीं!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 7, 2024, 12:30 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कमला हैरिस काफी दुखी दिखाईं दीं।

इसकी उम्मीद नहीं थी

कमला ने कहा कि आज मेरा दिल भरा हुआ है। चुनाव के नतीजे वह नहीं है, जिसकी हमें उम्मीद थी। इसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। हम कभी हार नहीं मानेंगे बल्कि लड़ते रहेंगे। आप निराश मत होइए ये समय हाथ खड़े करने का नहीं है। मजबूती से खड़े का है। आजादी और न्याय के लिए हमें एकजुट होना है। कमला ने अमेरिकियों से कहा कि आप लोगों ने जो प्यार और संकल्प दिखाया उससे मेरा दिल गदगद है।

ट्रंप ने बनाया इतिहास

आपको बात दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप पहले ऐसे नेता बने हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद दोबारा से राष्ट्रपति चुनाव जीता है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में ट्रंप पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिन्होंने दो बार महिला कैंडिडेट को हराया है। इसमें एक और बात दिलचस्प ये भी है कि 2016 और 2024 के अलावा कभी कोई महिला राष्ट्रपति का चुनाव लड़ी ही नहीं।

 

 

कमला की हार पर ट्रंप से ज्यादा बाइडेन खुश! क्या आपसी फूट ने डेमोक्रेटिक पार्टी की लुटिया डुबोई?

चुनावी नतीजा आते ही मेलानिया का ट्रंप से हुआ भयंकर झगड़ा, अब नहीं बनेंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी!

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन