Advertisement

ट्रंप को हराएंगी कमला… बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटते हुए किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. रविवार, 21 जुलाई को उन्होंने इसका ऐलान किया. इसके साथ ही बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. इसके बाद अब माना जा रहा है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की नई कैंडिडेट होंगी. बाइडेन […]

Advertisement
ट्रंप को हराएंगी कमला… बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटते हुए किया बड़ा दावा
  • July 22, 2024 1:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. रविवार, 21 जुलाई को उन्होंने इसका ऐलान किया. इसके साथ ही बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. इसके बाद अब माना जा रहा है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की नई कैंडिडेट होंगी.

बाइडेन ने हैरिस को लेकर क्या कहा

जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर कहा है, मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार नहीं करने और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपनी सारी ऊर्जा केंद्रित करने का फैसला किया है.

2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था. और यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय है. बाइडेन आगे लिखते हैं, आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन और समर्थन देना चाहता हूं. डेमोक्रेट – अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय है. आओ इसे करें.

Advertisement