कमला हैरिस बनीं राष्ट्रपति उम्मीदवार, अब भारतवंशी से होगा ट्रंप का मुकाबला

नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अब ऑफिशियली अमेरिकी चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन गईं हैं। उन्होंने एक्स पर ऐलान किया कि आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर किए। मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी और नवंबर में हमारा जन-संचालित अभियान जीत हासिल करेगा।

Today, I signed the forms officially declaring my candidacy for President of the United States.

I will work hard to earn every vote.

And in November, our people-powered campaign will win. pic.twitter.com/nIZLnt9oN7

— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 27, 2024

इतिहास रचेंगी कमला

59 वर्षीय कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सबसे मजबूत दावेदार है। ट्रंप का मुकाबला करने के लिए वो एक बेहतर उम्मीदवार हैं। अगर कमला ये चुनाव जीत जाती हैं तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी। कमला इससे पहले अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच चुकी हैं। कमला उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई अमेरिकी हैं।

कमला ही दे सकती हैं ट्रंप को टक्कर

डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं का मानना है कि कमला हैरिस ही इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सकती हैं। गोली कांड के बाद पूरे देश में ट्रंप के पक्ष में जैसा माहौल बना हुआ उसमें बूढ़े हो चले बाइडेन के लिए ज्यादा उम्मीदें नहीं बचीं थीं। यही वजह है कि पार्टी के भारी दबाव की वजह बाइडेन को बेमन से पीछे हटना पड़ा है।

PAK ने फिर अलापा कश्मीरी राग, मोदी के बयान पर बिलबिलाया पड़ोसी

Tags

Kamala harrisKamala Harris becomes presidential candidateWorld Newsकमला हैरिस बनीं राष्ट्रपति उम्मीदवारडेमोक्रेटिक पार्टी
विज्ञापन