नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपने पद से इस्तीफा देना अब लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रूडो थोड़ी ही देर में देश को संबोधित करने वाले हैं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते हैं। कोई उन्हें निकाल दे इससे पहले ही ट्रूडो ने इसे लेकर ऐलान कर सकते हैं।
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने जा रही है। इससे पहले ही ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा सौंप देंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नेशनल कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को भारी विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले ही वो इस्तीफे को लेकर बयान जारी कर सकते हैं ताकि यह मैसेज न जाए कि उन्हें अपने ही पार्टी के लोगों ने निकाल दिया।
सूत्रों के मुताबिक लिबरल पार्टी द्वारा आयोजित कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाने की बात हो रही। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कनाडाई पीएम तत्काल अपना इस्तीफा सौंपेंगे या फिर नए नेता के चुनाव होने तक इस पद पर बने रहेंगे। कहा जा रहा है कि ट्रूडो ने वित्त मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक से भी इस बारे में बात की थी कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नही।
मालूम हो कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के बन जाने के बाद से ट्रूडो पर काफी दबाव आ गया था। वो लगातार ट्रंप के निशाने पर थे। एलन मस्क ने भी ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कह दिया था कि अब जस्टिन ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कनाडाई मीडिया से लेकर आम लोग तक जस्टिस ट्रूडो से खुश नहीं है। उन्हें बेईमान प्रधानमंत्री तक कहा जा रहा।
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…