Advertisement

जस्टिन ट्रूडो की लगी लंका, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले और अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को झटका लगा है

Advertisement
जस्टिन ट्रूडो की लगी लंका, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा
  • December 16, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली : कनाडा में इस समय राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले और अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को झटका लगा है। कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया और इसके साथ ही ट्रूडो सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए।

फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

फ्रीलैंड, जो ट्रूडो सरकार में उप प्रधानमंत्री का पद संभाल रही थीं, ने बताया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने उनसे वित्त मंत्री का पद छोड़ने और किसी अन्य भूमिका में आने का आग्रह किया था। इस स्थिति को देखते हुए फ्रीलैंड ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया और कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल छोड़ना सबसे ईमानदार और व्यावहारिक कदम समझा।

कई मुद्दों पर मतभेद

फ्रीलैंड और ट्रूडो के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे, जिनमें अस्थायी टैक्स ब्रेक और अन्य विभागीय निर्णय शामिल थे। फ्रीलैंड ने कहा कि कनाडा को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ की धमकी का सामना करना पड़ रहा है, और ऐसी “महंगी राजनीतिक चालबाज़ियों” से बचने की आवश्यकता है, जिसे वह सहन नहीं कर सकतीं। उनका कहना था कि इस समय कनाडा गंभीर संकट का सामना कर रहा है। ट्रूडो के लिए यह घटना एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि हाल के दिनों में उनकी सरकार की लोकप्रियता में गिरावट आई है, और फ्रीलैंड का इस्तीफा सरकार के लिए एक और चुनौती बन गया है।

Read Also : पहले विदेशी दौरे पर भारत आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, PM मोदी से मुलाकात में कर दिया बड़ा ऐलान

Advertisement