Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या जरूरत थी भारत पर आरोप.., ट्रूडो की अपने ही देश में हो रही किरकिरी, कनाडाई सुरक्षा विशेषज्ञ ने उठाए सवाल

क्या जरूरत थी भारत पर आरोप.., ट्रूडो की अपने ही देश में हो रही किरकिरी, कनाडाई सुरक्षा विशेषज्ञ ने उठाए सवाल

नई दिल्लीः भारत-कनाडा संबंधों में कड़वाहट के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का एक बड़ा कबूलनामा सामने आया था। उन्होंने कहा था कि कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में भारत को जरूरी सबूत मुहैया नहीं कराए। अब इस मामले को लेकर कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ एडम जॉर्ज ने अपने ही पीएम जस्टिन ट्रूडो पर […]

Advertisement
क्या जरूरत थी भारत पर आरोप.., ट्रूडो की अपने ही देश में हो रही किरकिरी, कनाडाई सुरक्षा विशेषज्ञ ने उठाए सवाल
  • October 18, 2024 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः भारत-कनाडा संबंधों में कड़वाहट के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का एक बड़ा कबूलनामा सामने आया था। उन्होंने कहा था कि कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में भारत को जरूरी सबूत मुहैया नहीं कराए। अब इस मामले को लेकर कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ एडम जॉर्ज ने अपने ही पीएम जस्टिन ट्रूडो पर सवाल उठाए हैं।

‘भारत पर आरोप लगाने की क्या जरूरत थी?’

कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ एडम जॉर्ज ने कहा, “जस्टिन ट्रूडो का यह स्वीकार करना कि उन्होंने उस समय भारत के साथ ठोस सबूत साझा नहीं किए, काफी दिलचस्प है। सवाल यह है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने के आरोप को सार्वजनिक क्यों करना पड़ा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कनाडा ने भारत के साथ और सबूत साझा किए हैं या नहीं, मुझे लगता है कि समय ही सब कुछ बताएगा।”

इससे पहले कनाडा के पीएम ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने सख्ती दिखाते हुए इन आरोपों को बेतुका बताया और इसे ट्रूडो का राजनीतिक ड्रामा बताया। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा और उसके सहयोगियों से मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे, लेकिन उन्होंने माना कि उस समय उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था।

ये भी पढ़ेः-सलमान खान को जिंदा रहना है तो 5 करोड़ दे, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज

बहराइच के भक्षकों को योगी ने ठोका तो बिलबिला उठा INDIA गठबंधन, बिल से बाहर आकर सपा-कांग्रेस का रोना शुरू

Advertisement