Inkhabar logo
Google News
Canada: पीएम की रेस में विपक्ष के नेता से पिछड़े ट्रूडो, सामने आई रिपोर्ट

Canada: पीएम की रेस में विपक्ष के नेता से पिछड़े ट्रूडो, सामने आई रिपोर्ट

नई दिल्ली: कनाडा और भारत के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए बुरी खबर निकल कर सामने आई है. कनाडा में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार के लिए एक सर्वे किया गया, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. ये रिपोर्ट पहले से ही परेशान चल रहे कनाडा के पीएम को और भी परेशान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे रिपोर्ट में जस्टिन ट्रुडो को विपक्षी दल के नेता से भी कम मत मिले हैं

जस्टिन ट्रुडो को मिले महज 30 फीसदी वोट

कनाडा में साल 2025 में आम चुनाव होने वाला है. इससे पहले भारत से चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार के लिए एक सर्वे किया गया है. ये सर्वे लिबरल पार्टी और उसके पीएम ट्रूडो की टेंशन बढ़ाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के लोग जस्टिन ट्रूडो की अपेक्षा विपक्ष के नेता पियरे पोइलिव्रे को प्रधानमंत्री के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार के रूप में देखते हैं. इस सर्वे में पियरे पोइलिव्रे को 39 फीसदी लोगों ने पसंद किया वहीं ट्रूडो के पक्ष में महज 30 फीसदी वोट पड़े हैं. बता दें कि अभी इस सर्वे के सामने आने के बाद सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इससे पहले महंगाई के मुद्दे पर मांगा गया इस्तीफा

इस सर्वे के आने से कुछ दिन पहले एक और सर्वे किया गया था. जिस पर विपक्ष हमलावर होते हुए ट्रुडो के इस्तीफे की मांग की गई थी. जिसमे कनाडा के लिबरल पार्टी के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ट्रुडो की सरकार के पास महंगाई से निपटने के लिए कोई योजना ही नहीं है. हालांकि ट्रुडो ने भी इस बात को स्वीकार किया कि जनता महंगाई से त्रस्त है और देश में हंगामा मचा हुआ है. उन्होंने कहा पूरे देश में हंगामें का माहौल बना हुआ है. लोगों को बढ़ती महंगाई के कारण समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. जस्टिन ट्रुडो ने इस्तीफे के सवाल के जवाब में कहा कि अभी चुनाव में दो साल का वक्त है और मैं पीएम के तौर पर अपना काम जारी रखूंगा.

लोकसभा चुनाव 2024: आज एनडीए में शामिल हो सकती है जेडीएस, भाजपा के मिशन 2024 को मिलेगी मजबूती

Tags

CanadaCanada PM Justin TrudeauIndiaJustin Trudeau on Indiajustin Trudeau political tool kitKhalistanikhalistani terrorist Hardeep Singh Nijja
विज्ञापन