नई दिल्ली: भारत में USA के राजदूत एरिक गार्सेटी की नियुक्ति के महज तीन माह बाद ही एरिक काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में भारत और अमेरिका में होने वाले चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा विश्व के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों में अगले साल आम चुनाव होना है. ऐसे में नेताओं को सिर्फ नेतृत्व करने और प्रशासन ठीक ढंग से चलाने पर ध्यान देना चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो जनता उनका ध्यान खुद रखेगी. आगे उन्होंने लोकतंत्र को लेकर भी बात की.
गार्सेटी ने अपने इंटरव्यू के दौरान चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव ऐसा पल होता है. जब लोग उम्मीदवार को चुनते हैं उसके बाद सोच समझ कर फैसला करते हैं. बता दें, एरिक अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता है और वह 2013 में लॉस एंजेलेस के मेयर पद के लिए चुने गए थे. वो 2017 में दोबारा मेयर चुने गए. बता दें कि 42 साल के एरिक अमेरिका के सबसे युवा मेयर हैं.
भारत में राजदूत बने अभी उनको साढ़े तीन महीने का समय ही बीता है. लेकिन वह कम समय में ही काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. अभी तक एरिक ने भारत के दर्जनभर से अधिक राज्यों का दौरा किया है. गार्सेटी ने कहा कि उन्हें भारत के लोकतंत्र की जीवंतता बेहद पसंद है. उन्होंने आगे लोकतंत्र को लेकर कहा कि लोकतंत्र मुश्किल होता है हमेशा परफेक्ट नहीं होता. लेकिन वो अपने आपको सही करने की कोशिश करता रहता है.
एरिक ने कहा कि अमेरिका के लोग भारत और भारतीयों को समझने लगे हैं. उन्होंने कहा अमेरिका में अब हर चार में से एक नागरिक का इलाज भारत के डॉक्टर करते हैं. जो वहां प्रवासी की तरह रहते हैं. अब वहां के लोग भारतीय इतिहास को पढ़ना और समझना चाहते हैं. आगे एरिक ने दावा किया कि जो बाइडन भारत के समर्थन करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में सबसे ऊपर हैं. वह दोनों देश की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं.
CM ममता की सुरक्षा में बड़ी चूक! चाकू-असलहा लेकर सरकारी आवास में घुसा संदिग्ध युवक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…