Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • टूट जाएगी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की 12 साल की शादी, पत्नी वैनेसा ने फाइल किया डिवोर्स केस

टूट जाएगी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की 12 साल की शादी, पत्नी वैनेसा ने फाइल किया डिवोर्स केस

अपनी सगाई के कारण चर्चा में आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और उनकी पत्नी वैनेसा की तलाक खबरें की भी आने लगी हैं. वैनेसा ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में डिवोर्स फाइल किया है. हालांकि यह अभी तक तलाक की वजह साफ नहीं हो पाई है.

Advertisement
Donald Trump son
  • March 16, 2018 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

न्यू यार्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और उनकी पत्नी वैनेसा के संबंधों में खटास अब सामने आने लगी है खबरें हैं कि जल्द ही दोनों का तलाक हो सकता है. मॉडल रह चुकीं वैनेसा ट्रंप ने पब्लिक कोर्ट में अपने पति से अलग होने के लिए डिवोर्स फाइल किया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि है दोनों के बीच तलाक की वजह क्या है.

बता दें कि दोनों की शादी 2005 में हुई दोनों 40 साल के हैं और इनके 5 बच्चे हैं. ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, जहां जूनियर ट्रंप एग्जिक्यूटिव हैं, की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि ’12 साल की शादी के बाद हम दोनों ने रास्ते अलग करने का फैसला किया है…हमारे 5 सुंदर-सुंदर बच्चे हैं जो हमेशा प्रमुखता रहेंगे.’
शादी के इतने सालों के बाद तलाक लेने वाला यह जोड़ा अपनी सगाई की खबरों के लिए खूब चर्चा में रहा था. बता दें कि ट्रंप के राजनीति में आने से पहले वैनेसा की जूनियर डॉनल्ड ट्रंप से सगाई और शादी न्यू यॉर्क के अखबारों में आकर्षण का केंद्र रही थी. सगाई से पहले यह खबरें भी खूब चलीं थीं कि कैसे जूनियर ट्रंप ने एक जूलर की दुकान के बाहर रिपोर्टर्स और कैमरा के आगे वैनेसा को प्रपोज करने के बदले मुफ्त में हीरे की अंगूठी लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़ें- ब्लैक होल पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन

डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया

https://youtu.be/tRTKRReFdyg

 

Tags

Advertisement