जॉर्डन ने एक नया और साहसिक प्रस्ताव पेश किया है. इस योजना का मकसद न केवल जंग को रोकना है. बल्कि गाजा से हमास के शासन को पूरी तरह उखाड़ फेंकना भी है.
Jordan Gaza Plan: गाजा में पिछले 17 महीनों से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए जॉर्डन ने एक नया और साहसिक प्रस्ताव पेश किया है. इस योजना का मकसद न केवल जंग को रोकना है. बल्कि गाजा से हमास के शासन को पूरी तरह उखाड़ फेंकना भी है. जॉर्डन की इस रणनीति में हमास के 3,000 सदस्यों को निर्वासित करने, संगठन को निशस्त्र करने और गाजा का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) को सौंपने की बात कही गई है.
मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन ने गाजा से हमास और उसकी सैन्य शाखा के 3,000 सदस्यों को निर्वासित करने का प्रस्ताव रखा है. इस योजना से जुड़े अमेरिकी और फिलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि निर्वासन के दायरे में हमास के सैन्य और नागरिक नेता शामिल होंगे. यह कदम हमास के प्रभाव को खत्म करने और गाजा में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. प्रस्ताव में एक निर्धारित समय-सीमा के तहत हमास और अन्य प्रतिरोधी गुटों को निशस्त्र करने की बात भी शामिल है. जिसके बाद गाजा का प्रशासनिक नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण के हाथों में सौंप दिया जाएगा.
यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब गाजा में हालात फिर से बेकाबू हो गए हैं. जनवरी 2025 में इजराइल और हमास के बीच हुआ युद्धविराम समझौता टूट चुका है. 18 मार्च को इजराइल ने रमजान के दौरान गाजा पर भीषण हवाई हमले किए, जिसमें 400 नागरिक मारे गए, जिनमें करीब 200 बच्चे शामिल थे. इसके बाद से हमलों का सिलसिला जारी है और अब तक 900 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इस जंग में अब तक 50,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें 18,000 बच्चे हैं, और 1,13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
यह प्रस्ताव उस वक्त सामने आया है. जब इजराइल ने जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम को तोड़कर गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. 18 मार्च को जब लोग रमजान के दौरान सुबह-सुबह सहरी के लिए तैयार हो रहे थे. इजराइली जेट विमानों ने गाजा पर कई हवाई हमले किए. इन हमलों में करीब 200 बच्चों सहित 400 लोग मारे गए. इसके बाद से इजराइल की बमबारी लगातार जारी है और अब तक लगभग 900 लोगों की जान जा चुकी है.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइली सेना ने 50,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा है. जिनमें करीब 18,000 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही, 1,13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढे़ं- ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका