इजरायल के हवाई हमलों के चलते जॉर्डन ने लेबनान जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। जॉर्डन के सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने सोमवार
नई दिल्ली: इजरायल के हवाई हमलों के चलते जॉर्डन ने लेबनान जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। जॉर्डन के सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने सोमवार को घोषणा की कि अगली सूचना तक बेरूत के लिए सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। एक सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, यह कदम लेबनान में बढ़ते खतरे को देखते हुए उठाया गया है।
जॉर्डन की फ्लैगशिप एयरलाइन, रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस ने भी 48 घंटे के लिए अपनी बेरूत की उड़ानें रोक दी हैं। सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन के निर्देशों के अनुसार, यह फैसला लिया गया है, जिसका असर सभी नेशनल एयरलाइंस की बेरूत जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ेगा।
लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों में अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 24 बच्चे और 42 महिलाएं शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 1,246 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में कई बड़े हमले किए, जिससे हजारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए।
इजरायली सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने बताया कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने लेबनान में करीब 1,100 टारगेट पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल अपने सैन्य ऑपरेशन के अगले चरण की तैयारी कर रहा है। हवाई हमलों के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष और तेज हो गया है, जिससे क्षेत्रीय युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है।
इजरायली हमलों का जवाब देते हुए हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजरायल की ओर 180 से ज्यादा रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने बताया कि इनमें से कुछ रॉकेट को हवाई रक्षा प्रणाली ने रोक दिया, जबकि कुछ इजरायली क्षेत्र में गिरे, जिससे आग लग गई। पांच लोग छर्रों से घायल हो गए। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती दुश्मनी ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में 82% मुस्लिम लड़कियों का रेप कर रहे अब्बू, दादा-चाचा और भाई ही निकले बलात्कारी
ये भी पढ़ें: Mobikwik का IPO: सेबी से मिली मंजूरी, 700 करोड़ रुपये का इश्यू जल्द