नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को विश्व के सबसे खतरनाक देशों में से एक की संज्ञा दी है. व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति का यह बयान जारी किया है. डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में राष्ट्रपति बाइडन ने ये बात कही है.
डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को दुनिया के खतरनाक देशों में से एक बताया है. बाइडन ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पाकिस्तान के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की, साथ ही उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन के साथ अन्य देशों के संबंधों किस तरह के हैं.
अपने इस संबोधन में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बाइडन ने कहा कि इस संघर्ष से पूरी दुनिया बेहद प्रभावित हुई है. हालांकि इस बीच पाकिस्तान के लिए उनका बयान काफी चर्चा में रहा. बाइडन के इस बयान को पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने निराधार बताया है. उनका कहना है कि कई बार अंतररष्ट्रीय एजेंसियों ने पाकिस्तान के परमाणु निवारक को सत्यापित किया है.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज़ की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में रूस के राष्ट्रपति पर हमला ज़ुबानी साधा. उन्होंने कहा -‘क्या आप में से किसी ने कभी सोचा था कि क्यूबा मिसाइल संकट के बाद कोई रूसी नेता परमाणु हथियारों को लेकर धमकी दे सकता है? और तीन, चार हजार लोगों को मार सकता है?आगे बाइडन ने कहा कि “किसी ने नहीं सोचा था कि आज हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां रूस, भारत और पाकिस्तान के सापेक्ष चीन अपनी भूमिका का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.”
इसके आगे बाइडन ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है सभी देश अपने गठबंधनों पर पुनर्विचार कर रहे हैं. इस बीच ये भी सच्चाई है कि दुनिया की नज़र हमपर है. बहुत कुछ दांव पर लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ज़ोर देते हुए कहा, अमेरिका के पास दुनिया को उस स्थान पर ले जाने की क्षमता है, जो पहले कभी नहीं थी. बता दें, आठ सितंबर को बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलट दिया था. जहां उन्होंने एफ-16 फाइटर जेट के लिए 45 करोड़ डॉलर (3,651 करोड़ रुपये) के उपकरणों की खरीद के लिए पाकिस्तान को मंजूरी दी थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…