नई दिल्ली : एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. चाहे बात ट्विटर के पूर्व CEO को हटाने से जुडी हो या फिर ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन नीति लेकर आने की. इस समय ये माइक्रो ब्लॉगिंग एप्लीकशन पूरी दुनिया की नज़र में बनी […]
नई दिल्ली : एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. चाहे बात ट्विटर के पूर्व CEO को हटाने से जुडी हो या फिर ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन नीति लेकर आने की. इस समय ये माइक्रो ब्लॉगिंग एप्लीकशन पूरी दुनिया की नज़र में बनी हुई है. इसी बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नाराज़गी जताई है.
ट्विटर को अधिग्रहण करने वाले एलन मास्क के फैसले को लेकर अब जो बाइडन ने नाराजिग जताई है. उन्होंने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ‘दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अब एक ऐसा संगठन खरीद चुके हैं जो दुनिया भर में झूठ फैलाता है और उगलता है.’ एक प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी के अनुसार बाइडन ने कहा, ‘अब हम इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि क्या कभी भविष्य में बच्चे ये समझ पाएंगे कि क्या दांव पर लगा हुआ है. बता दें, एक महीने पहले एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया था जिसके पीछे का कारण उन्होंने सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर बनाना है. जहां बिना किसी भी हिंसा का सहारा लिए ही एक स्वस्थ तरीके से बहस हो सके.
ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले मस्क ने कहा था, “ट्विटर स्पष्ट रूप से एक फ्री-फॉर-ऑल हेलस्केप नहीं हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अब एक ऐसी जगह बन चुका है जहां कुछ भी बिना किसी परिणाम के कहा जाता है! हमारा मंच देश के कानूनों का पालन करने के अलावा सभी का स्वागत करने वाला होना चाहिए, जहां आप अपनी पसंद के अनुसार वांछित अनुभव चुन पाएंगे” अब इसी फैसले को लेकर जो बाइडन आलोचना कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव