Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यहूदियों-हिन्दुओं ने एक साथ लगाए जय श्री राम के नारे, कांप उठे विरोधी

यहूदियों-हिन्दुओं ने एक साथ लगाए जय श्री राम के नारे, कांप उठे विरोधी

कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ हैं । कुछ दिन पहले ही कनाडा में यहूदी संस्थानों पर हमले हुए थे, जिनमें स्कूल भी शामिल था। इस बीच कनाडा में...

Advertisement
Hindu and Yahudi
  • December 23, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: कनाडा में यहूदी विरोधी अपराधों में वृद्धि के बाद, वहां रह रहे हिंदू समुदाय ने यहूदियों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई है। टोरंटो के बाथर्स्ट और शेपर्ड क्षेत्रों में कनाडाई यहूदी समुदाय की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में हिंदू कनाडाई लोग सामने आए। हाल ही में कनाडा में यहूदी विरोधी घटनाओं, धमकियों और हेट क्राइम्स में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले सप्ताह कनाडा में यहूदी संस्थानों पर कई बड़े हमले हुए थे।

यहूदी और हिंदू एक साथ आए

कनाडा में चरमपंथी विचारधाराओं से मुकाबला करने के लिए यहूदी और हिंदू समुदाय एक साथ आ रहे हैं। टोरंटो में भारतीय और ईरानी समुदायों ने यहूदियों के समर्थन में रैली निकाली। कड़ाके की ठंड में हिंदू, द्रूज और ईरानी कनाडाई लोग इजरायल के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए। इस दौरान हिंदू समुदाय के लोग इजरायल का झंडा पकड़े हुए दिखाई दिए। भारतीय मूल के एक हिंदू युवक ने कहा कि वह इजरायली लोगों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए यहां आया है। रैली के दौरान “जय श्रीराम” के नारे भी लगाए गए।

हम अपने यहूदी भाई के साथ हैं

हिंदू समुदाय ने यहूदियों के प्रति अपना संदेश दिया, जिसमें एक युवक ने कहा, “हम अपने इजरायली और यहूदी भाइयों के साथ खड़े हैं और यह बताना चाहते हैं कि वे कनाडा में सुरक्षित हैं।” एक अन्य युवक ने कहा, “कनाडा में हिंदू यहूदियों के साथ हैं। हम यहां यहूदियों के अधिकारों का समर्थन करते हैं। यहूदियों को वही अधिकार मिलते हैं जो किसी और को मिलते हैं। हम हिंदू इस बात का समर्थन करते हैं कि यहूदी समुदाय को कनाडा में शांतिपूर्वक रहने का अधिकार है।”

Read Also:  HTS प्रमुख अबु जुलानी को अमेरिका क्यों नहीं चाहता पकड़ना, सर्वे में बाइडन सरकार पर बरसे लोग

Advertisement