नई दिल्ली: जापान पर एक के बाद एक कई मुसीबतें आ रही हैं. भूकंप से अभी पूरा जापान दहला हुआ है. इस बीच एक प्लेन दुर्घटना (Japan Plane Crash) की भी खबर आ रही है. दरअसल जापान एयरलाइंस का एक विमान एक तटरक्षक विमान के साथ टकरा गया. जिसके बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस का यह जेट आग की लपटों में घिर गया.
जापान एयरलाइंस का एक विमान (Japan Plane Crash) एक तटरक्षक विमान के साथ टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर आग की लपटों में घिर गया. जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमान में 300 से अधिक यात्री थे. एयरलाइन ने यह भी बताया कि सभी 379 यात्रियों और पायलट को सुरतक्षित निकाल लिया गया है. मालूम हो कि हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
Also Read:
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…