35 साल की शादी के बाद भी आबे को ज़िंदगी में रह गया था ये मलाल

 नई दिल्ली, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है, जब वो नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाईं थीं. एक गोली उनके सीने के आरपार चली गई, जबकि दूसरी गोली सीधा उनकी गर्दन पर लगी. गोली लगते ही आबे सड़क पर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस हत्या पर दुख और पीड़ा जताई है. शिंजो आबे जापान के ऐसे प्रधानमंत्री थे जो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. उन्होंने साल 2020 में अपनी सेहत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

शिंज़ो आबे का परिवार

शिंजो आबे की शादी साल 1987 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम अकी मात्सुजाकी उर्फ ​अक्की आबे है, अकी आबे जापान की फेमस रेडियो जॉकी थीं, दोनों की शादी आज से 35 सालों पहले हुई थी. अकी जापान के काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बताया जाता है कि अकी के पिता चॉकलेट मैन्यूफैक्चरर कंपनी मोरिनागा के प्रेजिडेंट थे.

पिता बनने की ख्वाहिश रह गई अधूरी

जापानी मीडिया के मुताबिक, अकी आबे ने एक ब्रिटिश रेडियो प्रोग्राम के दौरान बताया था कि वह और शिंज़ो आबे किस तरह इनफर्टिलिटी से जूझ रहे हैं और यह उन दोनों के लिए कितना तकलीफदेह था. हालांकि, इसका काफी समय तक इलाज भी हुआ लेकिन उनकी कोई संतान नहीं हो सकी. रिपोर्ट बताती हैं कि अकी आबे को संतान गोद लेना मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने किसी को गोद लेना सही नहीं समझा.

कौन है हमलावर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज जानलेवा हमला, जिसके बाद उनका निधन हो गया. शिंज़ो आबे पर ये हमला उस वक्त हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री सड़क पर एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. हमलावर ने आबे को पीछे से दो गोलियां मारी। जापानी पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। 41 साल के आरोपी का नाम यामागामी तोत्स्या है.

 

Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला

Tags

Akie Abejapan former prime minister shinzo abeJapan’s first ladyShinzo Abe childrensShinzo Abe death after attackShinzo Abe FamilyShinzo Abe love storyShinzo Abe wife
विज्ञापन