नई दिल्ली, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है, जब वो नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर दो गोलियां चलाईं थीं. एक गोली उनके सीने के आरपार चली गई, जबकि दूसरी गोली सीधा उनकी गर्दन पर लगी. गोली लगते ही आबे सड़क पर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस हत्या पर दुख और पीड़ा जताई है. शिंजो आबे जापान के ऐसे प्रधानमंत्री थे जो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. उन्होंने साल 2020 में अपनी सेहत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
शिंजो आबे की शादी साल 1987 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम अकी मात्सुजाकी उर्फ अक्की आबे है, अकी आबे जापान की फेमस रेडियो जॉकी थीं, दोनों की शादी आज से 35 सालों पहले हुई थी. अकी जापान के काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बताया जाता है कि अकी के पिता चॉकलेट मैन्यूफैक्चरर कंपनी मोरिनागा के प्रेजिडेंट थे.
जापानी मीडिया के मुताबिक, अकी आबे ने एक ब्रिटिश रेडियो प्रोग्राम के दौरान बताया था कि वह और शिंज़ो आबे किस तरह इनफर्टिलिटी से जूझ रहे हैं और यह उन दोनों के लिए कितना तकलीफदेह था. हालांकि, इसका काफी समय तक इलाज भी हुआ लेकिन उनकी कोई संतान नहीं हो सकी. रिपोर्ट बताती हैं कि अकी आबे को संतान गोद लेना मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने किसी को गोद लेना सही नहीं समझा.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज जानलेवा हमला, जिसके बाद उनका निधन हो गया. शिंज़ो आबे पर ये हमला उस वक्त हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री सड़क पर एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. हमलावर ने आबे को पीछे से दो गोलियां मारी। जापानी पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। 41 साल के आरोपी का नाम यामागामी तोत्स्या है.
Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…