Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 3 मिनट पहले लंच के लिए गया कर्मचारी तो कंपनी ने काट ली आधी सैलरी

3 मिनट पहले लंच के लिए गया कर्मचारी तो कंपनी ने काट ली आधी सैलरी

जापान में एक कंपनी ने अपने 64 वर्षीय कर्मचारी की सैलरी सिर्फ काट ली क्योंकि वह लंच ब्रेक के समय से तीन मिनट पहले निकल जाता था. कंपनी के मुताबिक, वह कर्मचारी बीते 7 महीनों में 26 बार लंच ब्रेक के समय से तीन मिनट पहले निकला था. जो की जापानी सार्वजनिक सेवा कानून के अनुसार कानून का उल्लघंन करना है.

Advertisement
japan employee salary cut for 3 minutes
  • June 21, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

टोकयो. जापान में एक कंपनी ने अपने एक कर्मचारी की सैलरी महज इसलिए काट ली क्योंकि वह शख्स लंच करने के लिए लंच ब्रेक समय से 3 मिनट पहले ऑफिस से निकल जाता था. दरअसल जब कंपनी ने उस कर्मचारी पर रोज ध्यान दिया तो पाया कि वह पिछले 7 महीनों में 26 बार लंच करने के लिए ब्रेक के समय से 3 मिनट पहले दफ्तर से चला जाता था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में लंच ब्रेक का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर के 1 बजे तक होता है. लेकिन कर्मचारी लगातार ऑफिस से 3 मिनट पहले निकल जाता था. गौरतलब है कि कोब इलाके में स्थित वाटर वर्क्स ब्योरो में कार्यरत यह 64 वर्षीय कर्मचारी लंच से पहले के 3 मिनट अपना लंच खरीदने में लगाते थे. हालांकि 3 मिनट पहले दफ्तर से निकल जाने की वजह से सजा के तौर पर कर्माचारी की आधे दिन की सैलरी काट ली गई.

दरअसल जापानी सार्वजनिक सेवा कानून की माने तो वहां हर एक कर्मचारी को अपनी नौकरी पर पूरी तरह ध्यान देना होता है. ऐसे में इस कर्मचारी ने वहां के कानून का उल्लघंन किया था. जिसके लिए उसकी कंपनी के उच्च अधिकारियों ने भी इस एवज में माफी मांगी. बता दें कि जापान में काम करने का तरीका दूसरी  देशों से थोड़ा अलग है. यहां कर्मचारियों को समय सीमा से अधिक समय तक काम करना पड़ता है. इसके साथ ही अपनी डेस्क पर लंच करना होता. इतना ही वहां कर्मचारियों को वीकेंड पर काम करना पड़ जाता है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को जूते में परोसी गई मिठाई, इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू की किरकिरी

जापान में प्रेग्नेंट होने से पहले महिलाओं को लेनी होगी बॉस की परमिशन वरना होगी बेइज्जती

https://www.youtube.com/watch?v=Loikwra9g14

https://www.youtube.com/watch?v=NEeypX-zacc

Tags

Advertisement