Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बुलेट ट्रेन के बाद अब जापान लाया पल भर में उड़न छू हो जाने वाली सुप्रीम बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन के बाद अब जापान लाया पल भर में उड़न छू हो जाने वाली सुप्रीम बुलेट ट्रेन

जापान ने हाईस्पीड बुलेट ट्रेन लाने के बाद अब सुप्रीम बुलेट ट्रेन दुनिया के सामने पेश की है. सेंट्रल जापान रेलवे (जेआर टोकाई) ने इस मामले कि आधिकारिक घोषणा की है.साल 2020 तक इस ट्रेन को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
supreme bullet train
  • March 19, 2018 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

टोकयो: अगर कभी जबां पर बात तकनीक की आती है तो जापान का नाम जहन में याद आता है. दरअसल जापान ने हाईस्पीड बुलेट ट्रेन लाने के बाद अब सुप्रीम बुलेट ट्रेन दुनिया के सामने पेश की है. सेंट्रल जापान रेलवे (जेआर टोकाई) ने इस मामले की आधिकारिक घोषणा की है. बताया जा रहा है कि अगले माह तक इस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन 300 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. साल 2020 तक इस ट्रेन को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सुप्रीम बुलेट ट्रेन को जापान की राजधानी टोक्यो से शिन ओसाका शहर तक चलाया जाएगा. सामान्य ट्रेनों से अलग और पहली बुलेट ट्रेन से काफी तेज इस ट्रेन की अन्य खुबियां भी बेहतरीन बताई जा रही हैं. जेआर टोकाई के मुताबिक, इस नई सुप्रीम बुलेट ट्रेन का नाम शिंकांसेन N700S है. यह पहली बुलेट ट्रेनों से ज्यादा स्मार्ट और तेज होगी. इसके साथ ही इसकी आवाज भी कम होगी. वहीं अगर इसकी रफ्तार की बात करें तो यह ट्रेन 300 किमी प्रति घंटा चलेगी.

जेआर टोकाई ने मीडिया से कहा कि सुप्रीम ट्रेन के इस मॉडल को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इससे कम से कम हवा टकरा सके. वहीं इस ट्रेन की नाक को पिछले मुकाबले ज्यादा पतली रखी गई है जिससे सुरंग में चलते समय हवा से कम टकराने की वजह से इसकी आवाज धीमी हो जाए. वहीं इस ट्रेन की खासियत है कि इसका वजन दूसरी बुलेट ट्रेनों के मुकाबले 11 टन कम होगा. वहीं इसमें नेचुरल एयर कूलिंग सिस्टम से लैस विशेष तरह की सुविधा होगाी. वहीं फर्स्ट क्लास की सीटों के आस-पास 15 परसेंट खाली जगह की सुविधा मिलेगी. वहीं इसमें ऐसा एलार्म सिस्टम होगा जो यात्री के स्टेशन आने से पहले उसे लाइट जलाकर संकेत देगा.

‘क्वांटिको’ के सेट पर जब प्रियंका चोपड़ा से अचानक मिलने पहुंच गए अनुपम खेर और फिर जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए

दुनिया का सबसे VIP पासपोर्ट एशिया के 2 देशों का, बिना वीजा 180 देश जा सकते हैं यहां के लोग

त्रिपुरा के युवराज की बॉलीवुड का ‘प्रिंस ऑफ म्यूजिक’ बनने की कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=otR7U7rAdws

https://www.youtube.com/watch?v=4i76XXIfbXs

Tags

Advertisement