अंकाराः अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और लेखक जमाल खशोगी की हत्या के मामले को लेकर तुर्की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर हमलावर है. तुर्की ने क्राउन प्रिंस पर सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सलमान का हाथ है. तुर्की ने कहा कि जमाल खगोशी की हत्या में सलमान फंसेंगे ततो वो समझें. वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने पत्रकार की हत्या को जघन्य अपराध बताया है.
मोहम्मद बिन सलमान ने जमाल खगोशी की हत्या के बाद पहली बार अपने बयान में कहा कि सऊदी में रहने वाले सभी लोगों के लिए यह अपराध दुखद है और विश्व के प्रत्येक इंसान के लिए दुखद और जघन्य है. इसके साथ ही उन्होंने तुर्की के अधिकारियों को सऊदी अरब द्वारा सहयोग देने की बात कही. सलमान ने रियाद में फ्यूचर इन्वेस्मेंट इनीशिएटिव फोरम को संबोधित करते हुए जमाल खशोगी की हत्या पर बयान दिया.
इस कार्यक्रम में सलमान ने कहा कि इस अपराध के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और न्याय की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब तुर्की के अधिकारियों को जमाल खगोशी की हत्या के मामले में सहयोग दे रहा है. बता दें कि जमाल खगोशी 2 अक्टूबर को सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में आए थे. इसके बाद उन्हें नहीं देखा गया. बाद में उनकी हत्या की खबरें आईं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, खशोगी को मारने के लिए सऊदी अरब टीम आई थी. उस दिन दूतावास के सभी सिक्योरिटी कैमरों की हार्ड डिस्क निकाल दी गई थी.
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…