नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान गए हुए हैं। ये उनका पहला पाकिस्तान दौरा है, साथ ही पिछले 9 साल बाद भारत से कोई विदेश मंत्री वहां गया है। आज वो SCO समिट में शामिल होंगे। इससे पहले वो अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह […]
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान गए हुए हैं। ये उनका पहला पाकिस्तान दौरा है, साथ ही पिछले 9 साल बाद भारत से कोई विदेश मंत्री वहां गया है। आज वो SCO समिट में शामिल होंगे। इससे पहले वो अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह इस्लामाबाद की सैर पर निकले।
मॉर्निंग वाक के बाद एस जयशंकर ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में पौधारोपण किया। उन्होंने यहां पर अर्जुन का पौधा लगाया। जयशंकर ने पौधरोपण करते हुए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अर्जुन का एक पौधा भारतीय दूतावास में लगाया। यह #प्लांट4मदर के लिए एक और प्रतिबद्धता है। साथ ही उन्होंने #एक_पेड़_माँ_के_नाम का हैशटैग लगाया है। बता दें कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया है। जिसका उन्होंने पाकिस्तान के धरती पर भी प्रचार कर दिया।
An Arjuna sapling at @IndiainPakistan premises is another commitment to #Plant4Mother. #एक_पेड़_माँ_के_नाम pic.twitter.com/3Xx6prcmFm
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
जयशंकर के पोस्ट पर भारतीय तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मोदी सरकार का कार्यक्रम अब पाकिस्तान में हो रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सर पाकिस्तान में तो बांस लगाकर आना था। एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान को अब शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी।
मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़कर ठहाके लगा रहे थे मुस्लिम, फिर गुस्साए हिंदू ने…
फारूक अब्दुल्ला ने हिंदुओं का नाम लेकर कांग्रेस की कर दी घनघोर बेइज्जती, सन्न रह गए राहुल