नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया गया है। विपक्ष के नेताओं के साथ चर्चा के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने खालिदा जिया को रिहा करने का ऑर्डर दिया। बता दें कि खालिदा जिया चीन समर्थक हैं। जिया के कार्यकाल में भारत और बांग्लादेश के संबंध अच्छे नहीं रहे थे।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, नौसेना और वायुसेना प्रमुख, बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल थे।
खालिदा जिया शेख हसीना की प्रबल विरोधी हैं। 78 वर्षीय खालिदा मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष हैं। 1991 में वो बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। पति जियाउर रहमान की हत्या के बाद वो राजनीति में आईं। खालिदा को भ्रष्टाचार के एक मामले में 17 साल की सजा मिली थी। इसके बाद 2018 में उन्हें जेल भेज दिया गया था। फिलहाल खालिदा बीमार हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा हैं।
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…