September 19, 2024
  • होम
  • अमेरिका कैंपस विरोध प्रदर्शन में लगा 'जय श्री राम' का नारा, वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका कैंपस विरोध प्रदर्शन में लगा 'जय श्री राम' का नारा, वीडियो हुआ वायरल

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 30, 2024, 10:17 am IST

नई दिल्ली: अमेरिका में इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। अब तक सैकड़ों छात्रों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक पाकिस्तानी नागरिक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाता दिखाई दे रहा है।

विरोध प्रदर्शन में लगा ‘जय श्री राम’ का नारा

यह वीडियो शयन कृष्णा नाम के यूजर ने साझा किया है। इसमें जो व्यक्ति ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए दिख रहा है, वह शयन कृष्णा ही हैं। उन्होंने x पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि फिलीस्तीन प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तो मैने क्या किया, जय श्रीराम।

कौन है शयन कृष्णा?

शयन कृष्णा खुद को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं। एक्स पर उनके 46 हजार से ज्यादा फॅालोअर्स है। वह कुछ महीने पहले तक एक मुस्लिम थे। लेकिन पिछले वर्ष जून में उन्होंने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘घर वापसी’ की घोषणा की थी। इसके साथ उन्होंने अपना नाम शयन अली से बदलकर शयन कृष्णा कर लिया।

‘घर वापसी’ की जानकारी साझा करते हुए शयन कृष्णा ने दावा किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियों के उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था। जिसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। लेकिन ‘कृष्णा’ ने उनको सहारा दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि वो जल्द ही भारत भी आएंगे, जहां उनके दादा-दादी और पूर्वज ने जन्म लिया था। फिलहाल वह अभी कैलिफोर्निया में रहते हैं।

शयन ले रहे इजरायल समर्थक प्रदर्शनों में हिस्सा

बता दें कि अमेरिका में अभी न केवल इजरायल विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि इजरायल के सपोर्ट में भी रैलियां निकाली जा रही हैं। शयन भी इजरायल समर्थक प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यहूदी भाई-बहनों के साथ भाईचारा दिखाने के लिए हमने भारतीय तिरंगा फहराया जिसके बाद फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबजी करनी शुरू कर दी। उसके बाद हमने भी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़े-

जस्टिन ट्रूडो के सामने लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, भारत ने किया कनाडा के राजनयिक को तलब

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन