नई दिल्ली: अमेरिका में इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। अब तक सैकड़ों छात्रों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक पाकिस्तानी नागरिक ‘जय श्रीराम’ […]
नई दिल्ली: अमेरिका में इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। अब तक सैकड़ों छात्रों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक पाकिस्तानी नागरिक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाता दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो शयन कृष्णा नाम के यूजर ने साझा किया है। इसमें जो व्यक्ति ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए दिख रहा है, वह शयन कृष्णा ही हैं। उन्होंने x पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि फिलीस्तीन प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तो मैने क्या किया, जय श्रीराम।
Palestinian 🇵🇸 Protesters started chanting against India 🇮🇳 so this is what I did 😅😂
JAI SHRI RAM 🙏 pic.twitter.com/fm58pA1EmO
— Shayan (@ShayanKrsna) April 29, 2024
शयन कृष्णा खुद को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं। एक्स पर उनके 46 हजार से ज्यादा फॅालोअर्स है। वह कुछ महीने पहले तक एक मुस्लिम थे। लेकिन पिछले वर्ष जून में उन्होंने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘घर वापसी’ की घोषणा की थी। इसके साथ उन्होंने अपना नाम शयन अली से बदलकर शयन कृष्णा कर लिया।
‘घर वापसी’ की जानकारी साझा करते हुए शयन कृष्णा ने दावा किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियों के उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था। जिसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। लेकिन ‘कृष्णा’ ने उनको सहारा दिया। उन्होंने यह भी कहा था कि वो जल्द ही भारत भी आएंगे, जहां उनके दादा-दादी और पूर्वज ने जन्म लिया था। फिलहाल वह अभी कैलिफोर्निया में रहते हैं।
After observing my ancestors culture and lifestyle for the last 2 years, today I am officially announcing my “Ghar Wapsi.” 🚩♥️
Thanks to ISKCON for never giving up on me 🙏
After I had to leave Pakistan in 2019 because of the torture of Pakistani agencies, I went into… pic.twitter.com/e1QVftsHHO
— Shayan (@ShayanKrsna) June 15, 2023
बता दें कि अमेरिका में अभी न केवल इजरायल विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि इजरायल के सपोर्ट में भी रैलियां निकाली जा रही हैं। शयन भी इजरायल समर्थक प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यहूदी भाई-बहनों के साथ भाईचारा दिखाने के लिए हमने भारतीय तिरंगा फहराया जिसके बाद फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबजी करनी शुरू कर दी। उसके बाद हमने भी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।
यह भी पढ़े-
जस्टिन ट्रूडो के सामने लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, भारत ने किया कनाडा के राजनयिक को तलब