नई दिल्ली: गुरुवार को उत्तरी इटली के मिलान शहर से ब्लास्ट की खबर सामने आई. ये ब्लास्ट शहर के केंद्र में हुआ जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. इस धमाके में कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. धमाका होने की वजह से सड़क पर कई वाहन आग की चपेट में आ गए. ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पूरा शहर धुएं से भर गया.
इस पूरी घटना के कई वीडियोज़ भी वायरल हो रहे हैं जिसमें सड़क पर खड़े कई वाहन आग की चपेट में आए दिखाई दे रहे हैं. धमाका इतना भयावह था कि धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. धुंए के ऊँचे-ऊँचे गुब्बारों ने पोरे शहर को उपर से ढक लिया था. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट ऑक्सीजन वाली एक वैन में हुआ है. ब्रिटेन की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मिलान के मध्य में धमाका हुआ है वहाँ पर एक वित्तीय केंद्र स्थित है. यहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की इमारत भी मौजूद है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने वैन में धमाका होने की पुष्टि नहीं की है.
दरअसल गुरुवार(11 मई) को इटली बड़े धमाके का शिकार हो गई है. जहां पार्किंग में खड़ी वैन में धमाका होने से कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. मौके पर खड़े चश्मदीद ने एक समाचार चैनल को बताया है कि ये विस्फोट Auxological Institute के पास खड़े ऑक्सीजन टैंक ले जा रही वैन में आग लग गई थी. पार्किंग में विस्फोट होने के कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय मीडिया La Repubblica ने बताया कि वैन में विस्फोट होने के कारण पांच गाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं. इस घटना का एक वी़डिया भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आग लगने के बाद असामान में घने धुएं का गुबार बन गया है.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…