नई दिल्ली: आपने आसमान से पानी और ओले बरसते देखा या सुना होगा. यहां तक की बिजली भी गिरते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी कीड़ों की बारिश देखी है. दरअसल, कुछ ऐसा ही बारिश चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही है जिसे देखकर लोग अचंभित हैं।
आसमान से गिरे रहे कीड़ों का एक वीडियो सामने आया है जिसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस तरह की रहस्यमयी बारिश को देखकर लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी बीजिंग के कई इलाकों में ये कीड़ों की बारिश हो रही है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ी पूरी तरह से कीड़ों से ढकी हुई हैं. कीड़ों का झुंड सड़क पर भी दिखाई दे रहे है. बीज़िंग के नागरिकों को सूचना दी गई है कि वे जब भी घर से बाहर निकले तो अपने साथ छाता लेना ना भूलें. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस तरह की बारिश का अनुमान होने से घर से बेमतलब न निकले।
अजीबोगरीब बारिश को लेकर लोग तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं. कुछ लोग तो इसे फूल बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं, जो कीड़ों की तरह हूबहू दिखते हैं. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तेज़ हवाओं के साथ चिपचिपे कीड़े गिर रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि भीषण तूफान के साथ ऐसे कीड़ों का गिरना कोई नई बात नहीं है. इससे हैरान होने की अवश्यकता नहीं है. इससे पहले आसमान से मछलियों की बारिश भी कई बार हो चुकी हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…