नई दिल्ली: हमास-इजराइल के बीच युद्ध शुरू हुए अब 18 दिन चुका है. इस जंग में मौत का आंकड़ा 6,500 के पार चला गया है. पूरी दुनिया की नजर इजराइल-हमास संघर्ष पर बनी हुई है. संयुक्त राष्ट्र में भी इस जंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बीते […]
नई दिल्ली: हमास-इजराइल के बीच युद्ध शुरू हुए अब 18 दिन चुका है. इस जंग में मौत का आंकड़ा 6,500 के पार चला गया है. पूरी दुनिया की नजर इजराइल-हमास संघर्ष पर बनी हुई है. संयुक्त राष्ट्र में भी इस जंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बीते मंगलवार को चल रही चर्चा में कुछ अलग हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा के बीच इजराइल के राजदूत यूएन के महासचिव एंटोनियो गुतारेस पर भड़क गए. उन्होंने उनसे इस्तीफा देने की मांग की.
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुतारेस से तुरंत इस्तीफा देने को कहा है. इजराइली राजदूत एर्दान ने कहा कि यूएन के महासचिव ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चोंकी सामूहिक हत्या को लेकर जो समझ दिखाई है. वो संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिहाज से सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग करता हूं. इस तरह के लोगों से बात करने का कोई औचित्य नहीं है, जो यहूदी और इजराइली लोगों के खिलाफ सबसे भयावह अत्याचारों पर संवेदनहीन हैं.
अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन का आरोप इजराइल पर लगाते हुए यूएन के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा था कि यह जानना जरूरी है कि हमास ने ये हमले बिना वजह नहीं किए होंगे. उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीन के लोग 56 सालों से कब्जे का सामना कर रहे हैं.