नई दिल्ली: इजराइल की संसद ने 30 घंटे की मैराथन बैठक की विपक्ष के विरोध के बावजूद एक विवादास्पद कानून को मंजूरी प्रदान कर दी.इससे जुड़े लोगों ने बताया कि इस बिल के पास हो जाने से राजनितिक मामलों में न्यायपालिका के हस्तक्षेप को रोक लग जाएगी. इस बिल को इस्राइल के न्याय प्रणाली के सुधार करने की PM बेंजामिन नेतन्याहू की योजना के रूप में देखा जा रहा है.
इस बिल को पास करने का प्रयास काफी समय से चल रहा था. बता दें कि विधेयक में संशोधन करने और इस पर विपक्ष से चर्चा कारने के पिछले कई प्रयास विफल हो गए थे. कभी चर्चा हुई भी तो उसका कोई हल नहीं निकल सका था. ऐसे में बिल पास होना नेतन्याहू की सरकार के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रहा है.
विधेयक को लेकर रविवार सुबह से चर्चा हुई थी, जो लगभग 30 घंटे लगातार चलती रही. इस मैराथन बैठक के बाद इस बिल को पास कराया जा सका. एक तरफ जहां संसद में बिल पर चर्चा की जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ इस बिल के पक्ष और विपक्ष में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़को पर उतर आए.
इजराइल में अधिकतर समय गठबंधन की सरकार होती है. कई छोटी-छोटी पार्टी होने से किसी को बहुमत नहीं मिल पाता ऐसे में अगर सरकार कोई ऑर्डर जारी करता है तो कोई दल उसे कोर्ट में लेकर चला जाता है.सरकार का कहना है कि अदालत कई बार अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करती है और बहुत अहम काम पर भी रोक लगा देती है. बता दें कि इस बिल के पास होने से न्यायपालिका की शक्ति पर अंकुश लगेगा.
जम्मू-कश्मीर: बारामूला से लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार, गोला बारूद और हथियार बरामद
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…