Inkhabar logo
Google News
Gaza war: इजराइल ने गाजा में की बमबारी, हमास के 320 ठिकाने तबाह

Gaza war: इजराइल ने गाजा में की बमबारी, हमास के 320 ठिकाने तबाह

नई दिल्ली: इजराइल की सेना बंधकों की रिहाई तक जमीनी हमला करने से बच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को इजराइली सेना ने हमास के ठिकानो पर बमबारी की है. इसको लेकर इजराइली सेना ने जानकरी दी. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली की सेना ने हमास के 320 ठिकानों पर बमबारी की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई में आतंकियों की सुरंगें, निगरानी चौकियां और कमांड सेंटर तबाह हो गए हैं. वहीं गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस हमले को लेकर जानकारी दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल की सेना ने गाजा के कई रिहाइशी इमारतों को भी निशाना बनाया है. जिसमें 182 बच्चों सहित 436 लोगों की मौत हो गई.

मानवीय कानून जरूरी

ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के नेताओं ने हमास के खिलाफ इजराइल की रक्षा के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि उन्होंने इजराइल से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने के साथ अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसकी जानकरी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलनी, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से फोन पर चर्चा के इस जानकारी को साझा किया.

24 घंटे में 266 की मौत

इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि इजराइल के हवाई हमले में बीते 24 घंटे में 117 बच्चों समेत 266 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीते दो सप्ताह में इजराइल के हमले में गाजा में 4,600 लोगों की मौत हुई है. वहीं हमास द्वारा किये गए हमले में इजराइल के 1400 नागरिक मारे गए. उधर इजराइल की सेना ने भी लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के दो ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह को इजराइली सेना ने तबाह किया है. वहां से इजराइल पर रॉकेट हमले की तैयारी चल रही थी. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना की इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया है. इसकी पुष्टि खुद आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने भी की है.

Dussehra 2023: 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी विजयादशमी, जान लें पूजन का मुहूर्त और इसके पीछे का कारण

Tags

gazaisraelisrael bombingWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन