Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बकरीद पर गाजा में इजरायल का आतंक, पीएम नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान

बकरीद पर गाजा में इजरायल का आतंक, पीएम नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान

World News: इजरायल ने बकरीद मना रहे फिलिस्तीनियों पर एक बार फिर से कहर बरपाया है। दरअसल IDF ने मध्य गाजा के ब्यूरिज कैंप पर बकरीद के दिन भारी बमबारी की। इसमें 5 बच्चों और एक महिला समेत 9 लोग बेमौत मारे गए। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायल और मृतकों का शव […]

Advertisement
Isreal: पीएम नेत्नयाहू का छलका दर्द, गाजा के लोगों को बचाने में....
  • June 18, 2024 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

World News: इजरायल ने बकरीद मना रहे फिलिस्तीनियों पर एक बार फिर से कहर बरपाया है। दरअसल IDF ने मध्य गाजा के ब्यूरिज कैंप पर बकरीद के दिन भारी बमबारी की। इसमें 5 बच्चों और एक महिला समेत 9 लोग बेमौत मारे गए। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायल और मृतकों का शव दीर अल-बलाह के अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया है।

बकरीद मना रहे फिलिस्तीनियों पर हमला

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक इजरायली हमले में नौ फिलिस्तीनियों के मारे जाने के अलावा 12 लोग घायल हुए हैं। प्रेस के अनुसार ये हमला तब किया जब शरणार्थी कैंप में लोग ईद अल-अजहा यानी बकरीद मनाने की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर अचानक से हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था। इसके जवाबी कार्रवाई में अब तक 38 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

नेतन्याहू का बड़ा ऐलान

दूसरी ओर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी छह सदस्यीय वॉर कैबिनेट भंग करने का ऐलान किया है। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद 11 अक्टूबर को यह कैबिनेट बनाई गई थी। इस कैबिनेट का काम जंग के दौरान इजराइल की सुरक्षा से जुड़े अहम फैसले लेना था।

 

Advertisement