Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गाजा में इजरायली टैंकों की एंट्री, जो बाइडेन का युद्ध विराम प्लान विफल

गाजा में इजरायली टैंकों की एंट्री, जो बाइडेन का युद्ध विराम प्लान विफल

गाजा पट्टी में इजरायली सेना का ऑपरेशन तेजी से बढ़ रहा है। इजरायली टैंक, हमास के लड़ाकों को खदेड़ते हुए अब गाजा के मध्य और दक्षिणी

Advertisement
गाजा में इजरायली टैंकों की एंट्री
  • August 22, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गाजा पट्टी में इजरायली सेना का ऑपरेशन तेजी से बढ़ रहा है। इजरायली टैंक, हमास के लड़ाकों को खदेड़ते हुए अब गाजा के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में गहराई तक घुस चुके हैं। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को इजरायली हमलों में पूरे क्षेत्र में कम से कम 22 लोग मारे गए।

व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध विराम पर सहमति बनाने के लिए दबाव डाला था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद स्थितियां और बिगड़ गईं। महीनों से चल रही वार्ता में बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दोनों पक्ष अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

गाजा के चिकित्सकों ने दी जानकारी

गाजा के डॉक्टरों के अनुसार, उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक घर पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए, जबकि मध्य गाजा पट्टी के अल-मगाजी कैंप में एक स्थानीय पत्रकार समेत 6 लोगों की जान चली गई। दक्षिणी गाजा के विभिन्न हिस्सों में 5 और लोग मारे गए। इजरायली सेना ने बताया कि उसने मध्य गाजा में देर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में अपने हमले तेज किए हैं। सेना ने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में दर्जनों सैन्य ठिकाने नष्ट किए गए, हथियार बरामद किए गए और आतंकवादियों को मार गिराया गया।

जो बाइडेन-नेतन्याहू की बातचीत रही नाकाम

बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन किसी भी ठोस नतीजे के बिना उन्हें वापस लौटना पड़ा।

हमास ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसा समझौता चाहता है जिसमें गाजा में युद्ध समाप्त हो और इजरायल के साथ विदेशी बंधकों की रिहाई हो सके। बदले में इजरायल को कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना होगा। लेकिन यह समझौता न हो पाने के लिए हमास, इजरायल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

इजरायली टैंकों की बढ़ती गोलाबारी

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि युद्ध तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता। इजरायल के मुताबिक, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली के लिए अगर कोई युद्ध विराम होता भी है तो वह केवल अस्थायी होगा।

गाजा के निवासियों का कहना है कि इजरायली टैंक अब खान यूनिस के अल-करारा और हमाद क्षेत्रों में भी पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में वहां के लोगों को मजबूरी में अपने घरों और तंबुओं को छोड़कर भागना पड़ रहा है। इस बीच टैंकों और ड्रोनों से भारी गोलाबारी हो रही है, जिससे हालात और ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं।

इजरायली सेना का बढ़ता दायरा

रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में इजरायली सेना का ऑपरेशन लगातार विस्तार हो रहा है। इजरायल की रणनीति हमास को कमजोर कर आगे बढ़ने की है, लेकिन इस बीच आम नागरिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। युद्ध कब रुकेगा, इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है और जो बाइडेन की ओर से युद्ध विराम की कोशिशें भी विफल होती नजर आ रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: भारत में फंसी बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना, क्या कभी वापस लौट पाएंगी अपने देश या हमेशा यहीं रहेंगी?

ये भी पढ़ें: अमेरिका में गूंजा ‘ॐ शांति’, कमला के मंच पर हिंदू पुजारी को देखकर दुनिया हैरान

Advertisement