• होम
  • दुनिया
  • इजरायल सैनिकों को पिलाया पानी, ताबड़तोड़ किया हमला, चार लड़कों ने घुसकर मचा दी तबाही

इजरायल सैनिकों को पिलाया पानी, ताबड़तोड़ किया हमला, चार लड़कों ने घुसकर मचा दी तबाही

नई दिल्ली: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल की लड़ाई जारी है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल को भारी नुकसान पहुंचाया. लड़ाई में छह इज़रायली सैनिक मारे गए। दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिक मारे गए. लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रही लड़ाई में अब तक 47 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है। इजरायली मीडिया के […]

Israeli soldiers were given water to drink, attacked indiscriminately, four boys entered and created havoc
inkhbar News
  • November 14, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल की लड़ाई जारी है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल को भारी नुकसान पहुंचाया. लड़ाई में छह इज़रायली सैनिक मारे गए। दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिक मारे गए. लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रही लड़ाई में अब तक 47 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, बुधवार को इजरायली सैनिकों ने एक गांव पर धावा बोल दिया.

 

जवानों की मौत हो गई

 

इस दौरान इमारत में छिपे चार हिजबुल्लाह आतंकियों ने इजरायली सैनिकों पर फायरिंग कर दी. हमले में जवानों की मौत हो गई. हालांकि, इजरायली सैनिकों ने उन चारों को मौके पर ही मार गिराया। हमले में मारे गए जवान गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के थे. इससे पहले 2 अक्टूबर को लेबनान में आठ इजरायली सैनिकों की जान चली गई थी.इजरायली सैनिकों की मौत के बाद इजरायली रक्षा मंत्री कौत्ज़ ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ जारी युद्ध में कोई ढील नहीं दी जाएगी. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया है.

 

जवानों को श्रद्धांजलि दी

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी. इज़राइल ने 23 सितंबर को लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी। इजराइल ने 30 सितंबर को लेबनान में अपनी सेना उतार दी थी. वहीं इजरायली हमलों में अब तक लेबनान के 3360 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही राजधानी बेरूत में इज़रायली हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई थी.

 

लोगों की जान गई

 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में 42 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. इनमें से 16 हजार से ज्यादा मृतक बच्चे थे। इजरायली हमले से गाजा के करीब एक लाख लोग घायल हो गए हैं. 10 हजार से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. इजराइल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा में 98 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें: महिला कर रही थी ऑटो में सफर, पिता ने छुआ बेटी का पीठ, बाप के रिश्ते को किया तार-तार