Israeli PM Netanyahu vows to fight alone: इजरायल की अमेरिका को दो टूक, अपने दम पर लड़ेंगे

नई दिल्ली. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के वार्षिक होलोकॉस्ट रिमेंबरेंस डे पर अपने दोस्त अमेरिका को खरी खरी सुना दी. नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया के इकलौते यहूदी देश इजरायल के पीएम के रूप में संकल्प लेता हूं कि यदि उनके देश को अकेले खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया […]

Advertisement
Israeli PM Netanyahu vows to fight alone: इजरायल की अमेरिका को दो टूक, अपने दम पर लड़ेंगे

Vidya Shanker Tiwari

  • May 10, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के वार्षिक होलोकॉस्ट रिमेंबरेंस डे पर अपने दोस्त अमेरिका को खरी खरी सुना दी. नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया के इकलौते यहूदी देश इजरायल के पीएम के रूप में संकल्प लेता हूं कि यदि उनके देश को अकेले खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया तो वह अपने दम पर लड़ेगा.

राफा ऑपरेशन को लेकर विवाद

इजरायल किसी के सामने हरगिज नहीं झुकेगा. नेतन्याहू ने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा पर हमले के लिए वाशिंगटन इजरायल को घातक हथियार नहीं देगा.

नेतन्याहू बोले दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

नेतान्याहू ने कहा कि मैं जानता हूं कि उनका देश अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में अनगिनत सभ्य लोग उसके उद्देश्य का समर्थन करते हैं, हम हरहाल में दुश्मनों को हराकर रहेंगे. 80 साल पहले जब यहूदी नाजी सेना के सामने असहाय थे तब कोई भी देश मदद को आगे नहीं आया था.

दुश्मन हमें खत्म करना चाहते हैं

आज फिर से हमारे दुश्मन हमें खत्म करना चाहते हैं, पूरा देश उनका मुकाबला कर रहा है. इजरायली पीएम ने यह भी कहा कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मंच का दबाव काम नहीं आएगा, इजरायल आत्मरक्षार्थ लड़ेगा और डटकर लड़ेगा. अपने नाखूनों से लड़ेगा, दुनिया जान ले कि हमारे पास नाखूनों के अलावा भी बहुत कुछ है.

राफा में छिपे हमास के कमांडर्स

इजरायल ने गाजा में अपना ऑपरेशन समाप्त करने के बाद राफा शहर पर धावा बोला है. उसका मानना है कि हमास के शीर्ष कमांडरों ने यहां पनाह ले रखी है लिहाजा उन्हें ढूंढ ढूंढकर खत्म करेगा. इजरायल-हमास युद्ध में अब तक लगभग 35000 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों विस्थापित हुए हैं.

अमेरिका चाहता है कि इजरायल राफा में अपना ऑपरेशन बंद करे जिसके लिए वह तैयार नहीं है. जिस कार्यक्रम में नेतन्याहू ने ये ऐलान किया उसे यहूदी अपने अस्तित्व से जोड़कर देखते हैं लिहाजा पीएम ने बहुत सोच समझकर ये बात कही है.

Advertisement